ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुरआरएएन स्कूल में बिंग कमांडर ने युवाओं को वायुसेना के लिए प्रेरित किया

आरएएन स्कूल में बिंग कमांडर ने युवाओं को वायुसेना के लिए प्रेरित किया

फोटो परिचय 02 स्कूल परिसर में मौजूद स्कूली बच्चें और वायुसेना के कमांडर र।हिन्दुस्तान संवाद बिलासपुर सीमांत रुद्रपुर के निकट आरएएन पब्लिक स्कूल में सोमवार और मंगलवार को संस्थान के चेयरमैन एच के रॉय...

आरएएन स्कूल में बिंग कमांडर ने युवाओं को वायुसेना के लिए प्रेरित किया
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरTue, 13 Nov 2018 11:58 PM
ऐप पर पढ़ें

बिलासपुर सीमांत रुद्रपुर के निकट आरएएन पब्लिक स्कूल में सोमवार और मंगलवार को संस्थान के चेयरमैन एच के रॉय द्वारा विद्यालय में वायुसेना की कार्यशाला आयोजित कराई गई।जिसमें विंग कमांडर और वायुसेना के अधिकारियों ने स्कूली बच्चों को सेना के प्रति जागरूक करते हुए फाईटर प्लेन उड़ाने सहित सेना के अन्य अनुभवों से अवगत कराया।

मंगलवार की सुबह क्षेत्र के आरएएन पब्लिक स्कूल में दूसरे दिन वायुसेना के अधिकारियों ने आइ०पी०ईवी०बस द्वारा पथ प्रदर्शन करते हुए स्कूली बच्चों को वायुसेना के महत्व एवं विभिन्न यानों और कार्य योजना से अवगत कराया।उन्होंने बच्चों को स्तीम्युलेटर एवं अत्याधुनिक उपकरणों द्वारा विमान उड़ाने का अनुभव भी साझा किया।

इसके साथ ही विंग कमाडंर आशुतोष वर्मा और सेना के अधिकारियों द्वारा स्कूली बच्चों को फाईटर प्लेन उड़ाने के बारे में भी जानकारी दी गई।कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम स्कूल के एनसीसी बैंड द्वारा गणमान्य अतिथियों का जोरदार स्वागत किया गया।बाद में अधिकारियों ने स्टेज से अपने संबोधन में वायुसेना की प्रवेश प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।ताकि भविष्य में स्कूली बच्चे वायुसेना में अपना करियर बनाकर देश की सेवा कर सकें।इस दौरान स्कूली बच्चों को प्रेरित करने के लिए अधिकारियों द्वारा एक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया,जिसमें शामिल छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के माडल बनाकर मौजूद लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित किया।इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक एवं विंग कमांडर एच०के०रॉय,निर्देशक मोहित रॉय,निर्देशिका निधि रॉय,मधु रॉय,एव दोनों शाखाओं की प्रधानाचार्य भावना मनोत एवं दिव्या भारद्वाज सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें