ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुरजल ही जीवन है....का संदेश लेकर दौड़ा रामपुर

जल ही जीवन है....का संदेश लेकर दौड़ा रामपुर

जल ही जीवन का संदेश देने लिए रविवार की सुबह राजकीय फिजिकल कालेज स्टेडियम से युवाओं का रेला जब दौड़ना शुरू हुआ तो साढ़े बारह किलोमीटर तक सिर्फ युवा जोश...

जल ही जीवन का संदेश देने लिए रविवार की सुबह राजकीय फिजिकल कालेज स्टेडियम से युवाओं का रेला जब दौड़ना शुरू हुआ तो साढ़े बारह किलोमीटर तक सिर्फ युवा जोश...
1/ 3जल ही जीवन का संदेश देने लिए रविवार की सुबह राजकीय फिजिकल कालेज स्टेडियम से युवाओं का रेला जब दौड़ना शुरू हुआ तो साढ़े बारह किलोमीटर तक सिर्फ युवा जोश...
जल ही जीवन का संदेश देने लिए रविवार की सुबह राजकीय फिजिकल कालेज स्टेडियम से युवाओं का रेला जब दौड़ना शुरू हुआ तो साढ़े बारह किलोमीटर तक सिर्फ युवा जोश...
2/ 3जल ही जीवन का संदेश देने लिए रविवार की सुबह राजकीय फिजिकल कालेज स्टेडियम से युवाओं का रेला जब दौड़ना शुरू हुआ तो साढ़े बारह किलोमीटर तक सिर्फ युवा जोश...
जल ही जीवन का संदेश देने लिए रविवार की सुबह राजकीय फिजिकल कालेज स्टेडियम से युवाओं का रेला जब दौड़ना शुरू हुआ तो साढ़े बारह किलोमीटर तक सिर्फ युवा जोश...
3/ 3जल ही जीवन का संदेश देने लिए रविवार की सुबह राजकीय फिजिकल कालेज स्टेडियम से युवाओं का रेला जब दौड़ना शुरू हुआ तो साढ़े बारह किलोमीटर तक सिर्फ युवा जोश...
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरSun, 05 Dec 2021 05:40 PM
ऐप पर पढ़ें

जल ही जीवन का संदेश देने लिए रविवार की सुबह राजकीय फिजिकल कालेज स्टेडियम से युवाओं का रेला जब दौड़ना शुरू हुआ तो साढ़े बारह किलोमीटर तक सिर्फ युवा जोश ही दिखाई दे रहा था। इस दौरान पुरुषा की हाफ मैराथन में काशीपुर उत्तराखंड के मोहन ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि, महिला वर्ग में रामपुर की उजाला ने बाजी मारी। साइकिलिंग में रामपुर के ही जयसिंह प्रथम स्थान पर रहे। जिन्हें मुख्य अतिथि द्वारा बाईक, ई-स्कूटी और रेसिंग साइकिल, चेक, मेडल देकर सम्मानित किया गया।

हिन्दुस्तान की ओर से रेडिको खेतान के सहयोग से हर साल हाफ मैराथन और साइकिल का आयोजन होता है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इस बड़े आयोजन में देश के अलग-अलग राज्यों से उमड़ने वाला युवाओं का सैलाब कार्यक्रम को और भव्यता देकर हर साल ही पुराने साल के रिकार्ड तोड़ देता है। रविवार को भी ऐसा ही हुआ। दिन निकलने से पहले ही ग्राउंड पर युवा जोश दिखाई देने लगा। सैकड़ा से शुरू हुई यह तादात कब हजार का आंकड़ा पार कर गई पता ही नहीं चला। काउंटर से चेस्ट नंबर दिए जाने के बाद जहां एक ओर पुरुष एवं महिला वर्ग की अलग-अलग लाइनें लगवायी गईं, वहीं दूसरी ओर साइकिलिंग के लिए भी प्रतिभागी ट्रैक पर तैयार हो गए। बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ और विशिष्ट अतिथि अंकित मित्तल ने बुलंदियां छूने के प्रतीक गुब्बारे उड़ाकर संयुक्त रूप से पहले साइकिलिंग, फिर पुरुष वर्ग और सबसे बाद में महिला वर्ग की हाफ मैराथन का शुभारंभ किया। अपने-अपने लक्ष्यों को पूरा कर जब ये प्रतिभागी ग्राउंड पर लौटे तो मंच पर रेडिको के डायरेक्टर केपी सिंह की ओर से विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस क्रम में 32 मिनट में रेस पूरी कर लौटे काशीपुर के मोहन को बाइक दी गई तो रामपुर के किशनपुर की उजाला को 33.26 मिनट में अपना टारगेट पूरा करने पर ई-स्कूटी देकर सम्मानित किया गया। साइकिलिंग में 37.54 मिनट में जयसिंह ने बाजी मारी, जिस पर उन्हें शानदार रेसिंग साइकिल देकर सम्मानित किया गया। साइकिलिंग में दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे क्रमश: मुरादाबाद के अभिषेक पाल और नवीगंज रामपुर के कुलदीप यादव को साइकिल दी गईं। वहीं, हाफ मैराथन पुरुष वर्ग में दूसरे नंबर पर रहे फरीदाबाद हरियाणा के फतेह सिंह और मुरादाबाद के सावन परवल तथा महिला वर्ग में दूसरे नंबर पर रहीं अमरोहा की रेनू और तीसरे पायदान पर रहीं नैनीताल की रूही को क्रमश: 9100 और 7100 रुपये के चेक, ट्राफी, प्रशस्ति पत्र आदि देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर जिला क्रीड़ाधिकारी नवीन कुमार सिंह, फिजिकल कालेज के प्राचार्य जमील अहमद, जिला व्यायाम शिक्षक मोहम्मद सलीम मियां, डाक्टर वंदना शर्मा, रेडिको के सीनियर जीएम विकास सक्सेना, सीनियर मैनेजर एडमिनिस्ट्रेशन इंद्रपाल सिंह, वीर खालसा सेवा समिति के अध्यक्ष सरदार अवतार सिंह, डाक्टर वीवी शर्मा, फहीम कुरैशी आदि मौजूद रहे।

---------------

परिणाम एक नजर में

हाफ मैराथन, पुरुष वर्ग

-मोहन निवासी काशीपुर उत्तराखंड, 32 मिनट में रेस पूरी कर प्रथम स्थान पर रहे।

-फतेह सिंह, निवासी फरीदाबाद, हरियाणा, 35 मिनट में रेस पूरी कर द्वितीय स्थान पर रहे।

-सावन परवल, निवासी मुरादाबाद, 37 मिनट में रेस पूरी कर तृतीय स्थान पर रहे।

---------------

हाफ मैराथन, महिला वर्ग

-उजाला निवासी किशनपुर, रामपुर, 33.26 मिनट में रेस पूरी कर प्रथम स्थान पर रहीं।

-रेनू, निवासी अमरोहा, 37 मिनट में रेस पूरी कर द्वितीय स्थान पर रहीं।

-रूही निवासी नैनीताल, हाल निवासी दिल्ली, 38 मिनट में रेस पूरी कर तीसरे नंबर पर रहीं।

---------------

साइकिल रेस

-जय सिंह, निवासी सींगनखेड़ा, रामपुर, 37.54 मिनट में रेस पूरी कर विजेता बने।

-अभिषेक पाल, निवासी मुरादाबाद 39 मिनट में रेस पूरी कर दूसरे नंबर पर रहे।

-कुलदीप यादव, निवासी नवी गंज, रामपुर ने 45 मिनट में रेस पूरी कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें