ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुररामपुर उपचुनाव : धीमी गति से शांतिपूर्वक चल रहा मतदान, 11 बजे तक सिर्फ 15.48 फीसदी वोट पड़े

रामपुर उपचुनाव : धीमी गति से शांतिपूर्वक चल रहा मतदान, 11 बजे तक सिर्फ 15.48 फीसदी वोट पड़े

रामपुर शहर विधानसभा के लिए हो रहे उपचुनाव में सोमवार को सुबह से ही मतदान बेहद धीमा रहा। मतदान बूथों पर लंबी-लंबी कतारें देखने को नहीं मिलीं। दिन में 11 बजे तक 15.48 फीसदी मतदान हुआ। इस दौरान सुरक्षा...

रामपुर शहर विधानसभा के लिए हो रहे उपचुनाव में सोमवार को सुबह से ही मतदान बेहद धीमा रहा। मतदान बूथों पर लंबी-लंबी कतारें देखने को नहीं मिलीं। दिन में 11 बजे तक 15.48 फीसदी मतदान हुआ। इस दौरान सुरक्षा...
1/ 4रामपुर शहर विधानसभा के लिए हो रहे उपचुनाव में सोमवार को सुबह से ही मतदान बेहद धीमा रहा। मतदान बूथों पर लंबी-लंबी कतारें देखने को नहीं मिलीं। दिन में 11 बजे तक 15.48 फीसदी मतदान हुआ। इस दौरान सुरक्षा...
रामपुर शहर विधानसभा के लिए हो रहे उपचुनाव में सोमवार को सुबह से ही मतदान बेहद धीमा रहा। मतदान बूथों पर लंबी-लंबी कतारें देखने को नहीं मिलीं। दिन में 11 बजे तक 15.48 फीसदी मतदान हुआ। इस दौरान सुरक्षा...
2/ 4रामपुर शहर विधानसभा के लिए हो रहे उपचुनाव में सोमवार को सुबह से ही मतदान बेहद धीमा रहा। मतदान बूथों पर लंबी-लंबी कतारें देखने को नहीं मिलीं। दिन में 11 बजे तक 15.48 फीसदी मतदान हुआ। इस दौरान सुरक्षा...
रामपुर शहर विधानसभा के लिए हो रहे उपचुनाव में सोमवार को सुबह से ही मतदान बेहद धीमा रहा। मतदान बूथों पर लंबी-लंबी कतारें देखने को नहीं मिलीं। दिन में 11 बजे तक 15.48 फीसदी मतदान हुआ। इस दौरान सुरक्षा...
3/ 4रामपुर शहर विधानसभा के लिए हो रहे उपचुनाव में सोमवार को सुबह से ही मतदान बेहद धीमा रहा। मतदान बूथों पर लंबी-लंबी कतारें देखने को नहीं मिलीं। दिन में 11 बजे तक 15.48 फीसदी मतदान हुआ। इस दौरान सुरक्षा...
रामपुर शहर विधानसभा के लिए हो रहे उपचुनाव में सोमवार को सुबह से ही मतदान बेहद धीमा रहा। मतदान बूथों पर लंबी-लंबी कतारें देखने को नहीं मिलीं। दिन में 11 बजे तक 15.48 फीसदी मतदान हुआ। इस दौरान सुरक्षा...
4/ 4रामपुर शहर विधानसभा के लिए हो रहे उपचुनाव में सोमवार को सुबह से ही मतदान बेहद धीमा रहा। मतदान बूथों पर लंबी-लंबी कतारें देखने को नहीं मिलीं। दिन में 11 बजे तक 15.48 फीसदी मतदान हुआ। इस दौरान सुरक्षा...
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरMon, 21 Oct 2019 11:52 AM
ऐप पर पढ़ें

रामपुर शहर विधानसभा के लिए हो रहे उपचुनाव में सोमवार को सुबह से ही मतदान बेहद धीमा रहा। मतदान बूथों पर लंबी-लंबी कतारें देखने को नहीं मिलीं। दिन में 11 बजे तक 15.48 फीसदी मतदान हुआ। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। तीन बीएलओ और 20 पोलिंग एजेंट हिरासत में लिए गए हैं।

रामपुर शहर विधानसभा से विधायक रहे पूर्व मंत्री आजम खां लोकसभा चुनाव में सांसद चुन लिए गए थे। उनके सांसद चुने जाने से खाली हुई रामपुर शहर विधानसभा के लिए प्रदेश की 10 अन्य विधानसभाओं के साथ ही उपचुनाव कराए जा रहे हैं। रामपुर शहर विधानसभा उपचुनाव के लिए सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ, लेकिन मतदान की प्रक्रिया बेहद धीमी रही। किसी मतदान केंद्र पर सुबह से कतारें नहीं लगीं। इक्का-दुक्का मतदाता आते रहे और मतदान करते रहे।

मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से मतदान कर्मचारी बूथों पर तैनात हो गए, लेकिन, उतनी मुस्तैदी मतदाताओं ने नहीं दिखाई। धीमी गति से मतदान शुरू हुआ। हालांकि, मतदान शुरू होने के दो घंटे बाद मतदान केंद्रों पर कुछ चहल-पहल बढ़ी। संवेदनशील रहने वाले तोपखाना रोड स्थित मुराद जूनियर हाई स्कूल एवं राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जेल रोड स्थित स्कूल पर भी 10 बजे तक इक्का-दुक्का मतदाता मतदान करने आते रहे। दिन में 11 बजे तक 15.48 फीसदी मतदान हुआ था।

कहीं नहीं हुई गड़बड़ी

मतदान के दौरान किसी भी पोलिंग बूथ से किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली है। मॉक पोल के दौरान कुछ बूथों पर ईवीएम ने गड़बड़ की थी, लेकिन प्रशासन की ओर से मुहैया कराए गए इंजीनियर ने समय रहते ईवीएम को दुरुस्त करके समय से मतदान शुरू करा दिया। जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार ने बताया कि पूरी विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है। वह स्वयं अधिकारियों की टीम के साथ मतदान प्रक्रिया पर नजर रखे हुए हैं।

पुलिस-प्रशासन का रवैया रहा सख्त

रामपुर शहर विधानसभा उपचुनाव के मतदान के दौरान प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया। ई रिक्शाओं की हवा निकाल दी गई इसके अलावा मतदान केंद्रों पर बिना आईडी के किसी को प्रवेश नहीं करने दिया गया। दिन चढ़ने के बाद प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाना शुरू कर दिया। राजकीय रजा इंटर कालेज एवं राजकीय शारीरिक प्रशिक्षण महाविद्यालय के बार खड़ी ई रिक्शाओं के पहियों की हवा प्रशासनिक अधिकारियों ने सिपाहियों से निकलवा दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें