पहले दिन 3076 अभ्यर्थियों ने छोड़ी पीईटी
Rampur News - रामपुर में 15 केंद्रों पर शनिवार को प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) सफलतापूर्वक आयोजित की गई। पहले पाली में 70.78% और दूसरी पाली में 72.52% अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए...

रामपुर। जिले में 15 केंद्रों पर शनिवार को हुई प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में प्रथम पाली में 70.78 प्रतिशत जबकि दूसरी पाली में 72.52 प्रतिशम अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। अभ्यर्थियों ने हिंदी और जीके के प्रश्नों सरल बताया जबकि करंट अफेयर को थोड़ा कठिन करार दिया। जनपद में परीक्षा शकुसल संपन्न होने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली। शनिवार की सुबह 10 बजे से 15 केंद्रों पर 12 बजे तक हुई पीईटी में प्रथम पाली में 5424 में से 1585 अभ्यर्थी रहे गैरहाजिर रहे। जबकि दूसरी पाली में 5424 में से 1491 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। सभी केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा होगी। परीक्षा केंद्र में बायोमेट्रिक के बाद ही प्रवेश दिया गया। साथ ही परीक्षा केंद्रो के आसपास की फोटो कॉपी की दुकानें बंद करा दी गई हैं। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के लिए स्टेटिक और सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। परीक्षा केंद्रों पर कड़ी चेकिंग और पुलिस की मुस्तैदी से किसी भी तरह की नकल या अव्यवस्था की सूचना नहीं मिली। परीक्षार्थियों को प्रवेश द्वार पर ही दो-दो चरणों में जांच प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। महिला अभ्यर्थियों की तलाशी के लिए अलग से महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई। परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर शांति और अनुशासन का माहौल बना रहा। परीक्षा को संपन्न कराने के लिए 237 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई। साथ ही परीक्षा संचालन संस्था की और से प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक-एक प्रबंधक की नियुक्ति की गई है। परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले केंद्रों को बंद कर दिया जाएगा। - 15 केंद्रों पर सकुशल पीईटी संपन्न हुई। सभी केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। दोनों पालियों में 3076 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के लिए स्टेटिक और सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। - अंजलि अग्रवाल, डीआईओएस डीएम व एसपी ने किया केंद्रों का निरीक्षण रामपुर। जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह व पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र के साथ राजकीय महिला डिग्री कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, रामपुर और जुल्फिकार इंटर कॉलेज का औचक रूप से निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में परीक्षार्थियों की सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। अभ्यर्थियों की सुरक्षा व सुविधा के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन व अन्य मार्गों पर पुलिस बल की तैनाती की गई। साथ ही प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक सहित मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। पेपर देने बस्ती और बिजनौर से आए अभ्यर्थी रामपुर। प्रदेश के बस्ती और बिजनौर जिले से आए अभ्यर्थियों ने कहा कि सरकार ने कई सौ किलोमीटर दूर अन्य जनपदों में परीक्षा केंद्र बनाए हैं जिस कारण आने जाने में भारी समस्या का सामना करना पड़ा। अभ्यर्थियों ने कहा कि इतनी दूर पेपर देने आने के लिए एक दिन पहले ही आना पड़ा जिस कारण सैकड़ों अभ्यर्थियों ने रेलवे स्टेशन और बस स्टेंड पर रात गुजारनी पड़ी। - रोडवेज और रेलवे स्टेशन पर गुजारी रात प्रदेश के अलग अलग जिलों से रामपुर में परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों को पेपर देना किसी जंग से कम नहीं लगा। अभ्यर्थियों ने बताया कि कई सौ किलोमीटर दूर सेंटर डाल दिया, जिस कारण एक दिन पहले आना पड़ा। साथ ही कहा कि प्रशासन के द्वारा अभ्यर्थियों के ठहरने के लिए कोई भी उचित प्रबंध नहीं किया गया। इस कारण हजारों अभ्यर्थियों ने रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर रात जागकर गुजारनी पड़ी। - परिवहन विभाग के दावे फेल प्रशासन ने परीक्षा से शुरू होने से पहले कहा था कि दूसरे जिलों से परीक्षा देने आ रहे अभ्यर्थियों को आने जाने में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी। परंतु जब अभ्यर्थियों परीक्षा देने आए तो प्रशासन के दावे खोखले ही नजर आए। अभ्यर्थी अपने घर जाने के लिए रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भटकते रहे। कुछ अभ्यर्थियों ने थक हारकर बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर बैठे रहे। -केंद्रों के लिए भटके अभ्यर्थी जिले में प्रशासन द्वारा इस बार अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए कहीं पर भी परीक्षा केंद्रों पर जाने का मैप नही दर्शाया गया। जिस कारण अभ्यर्थियों को अपना केंद्र ढूंढने में काफी समस्या का सामना करना पड़ा। अभ्यर्थियों कभी किसी रिक्शा चालक तो कभी दुकानदारों से केंद्र का पता पूछते हुए दिखाई दिए। - रेलवे स्टेशन समेत कई जगह लगा जाम परीक्षा छूटने के साथ ही यातायात पुलिस के भी पसीने छूट गए। जब एक साथ 15 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा समाप्त हुई तो पूरे शहर में जाम की स्थिति पैदा हो गई। सबसे ज्यादा जाम की स्थिति आंबेडकर पार्क, सिविल लाइंस,रोडवेज, रेलवे स्टेशन पर देखने को मिली। अभ्यर्थियों अपने ष्घर जाने के लिए पेपर छूटने के बाद सवारी के लिए दोड़ पड़े। जाम से निपटने के लिए यातायात पुलिस को काफी समस्या का सामना करना पड़ा। -- बोले अभ्यर्थी पेपर पिछली बार से इस बार आसान रहा। हिंदी और जीके के प्रश्न सरल थे, जबकि करंट अफेयर थोड़ा कठिन रहा। फिलहाल पेपर काफी अच्छा रहा। - अजय कुमार भारती पेपर बहुत औसतन काफी ठीक ही हुआ है। कुछ सवाल अच्छे थे पर मुझे गणित टफ लगी क्योंकि वो मेरी वीक है। बाकी जिन लोगों ने अच्छी तैयारी की होगी उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई होगी। - विजय कुमार अच्छे सवाल आए थे। कोई सवाल ऐसा नहीं था जो टफ रहा हो। जिसने तैयारी अच्छी की थी वो आसानी से पास हो जाएगा क्योंकि सारे सवाल अच्छे आये थे। हिन्दी काफी आसान थी। - सौरभ मिश्रा कुछ करेंट अफेयर के प्रश्नों ने परेशान किया। वहीं इस बार पिछली बार की अपेक्षा इस बार पेपर को आसान रहा। कुछ प्रश्नों को छोड़कर पेपर औसतन काफी ठीक रहा। - सचिन
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




