ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुररामपुर में राशन डीलर के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

रामपुर में राशन डीलर के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

रहसेना गांव के लोगों ने सोमवार को तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। वे सभी गांव के राशन डीलर की शिकायत लेकर आये थे। सभी ने डीलर पर अरोप संग एक ज्ञापन भी तहसील दिवस में दिया, जिसमें डीलर पर कार्रवाई की...

रामपुर में राशन डीलर के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरWed, 19 Jul 2017 12:21 AM
ऐप पर पढ़ें

रहसेना गांव के लोगों ने सोमवार को तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। वे सभी गांव के राशन डीलर की शिकायत लेकर आये थे। सभी ने डीलर पर अरोप संग एक ज्ञापन भी तहसील दिवस में दिया, जिसमें डीलर पर कार्रवाई की मांग की है। गांव वालों का कहना है कि डीलर निर्धारित मात्र से कम और निर्धारित दरों से अधिक पर राशन देता है। मिटटी के तेल पर भी अधिक दाम वसूलता है। प्रतिमाह बंटने वाले तेल को तीसरे माह में बांटता है। आरोप है कि प्रत्येक दूसरे माह का तेल डीलर द्वारा ब्लैक कर दिया जाता है। कुछ कहने पर झगड़े पर उतर आता है। जांच कर कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन पर लाखन सिंह, फिराज अहमद, डोरीलाल, ठान सिंह, फईम, सोमपाल, ओमकार व झम्मन आदि के हस्ताक्षर व अंगूठे अंकित हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें