ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुरटांडा में बिजली एवीसी बायर मे फाल्ट, धमाको से आपूर्ति रहीं वाधित

टांडा में बिजली एवीसी बायर मे फाल्ट, धमाको से आपूर्ति रहीं वाधित

टांडा के मुख्य रामपुर तिराहें पर फैला क्षतिग्रस्त एवीसी वायर का जाल

टांडा में बिजली एवीसी बायर मे फाल्ट, धमाको से आपूर्ति रहीं वाधित
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरSun, 09 Aug 2020 11:16 PM
ऐप पर पढ़ें

कोतवाली परिसर में रखे चार सौ केवी के बिजली ट्रांसफार्मर से जाने वाली लाइन के उपर फैले मकड़जाल और हाजी सिफ़्ते के चौराहे तक जाने बाली एबीसी वायर में जगह जगह आग लगने से क्षतिग्रस्त हो गई। इतना ही नही वायर चिपक जाने से दिन भर फाल्ट होते रहें। इससे लोगों को बिजली न मिलने से शनिवार दिन में शनिवार रात के अलावा रविवार को भी बिजली आपूर्ति नहीं हो पाने से मोहल्लेवासी परेशान रहें। मोहल्ले वासियों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से नई एबीसी वायर लगवाये जाने की मांग की है। जर्जर अवस्था में कोतवाली परिसर में रखे चार सौ केवी के बिजली ट्रांसफार्मर से शुरू होकर कोतवाली होते हुए, मुख्य सदर बाजार, आर्य समाज मन्दिर, मियां बाली मस्जिद रोड, हाजी सिफ़्ते के चौराहे तक जाने बाली एवीसी भी अधिक भार सहन न करने से आपस में तीनों तार चिपक जाते,और तेज धमाके के साथ फाल्ट हो जाने से आपूर्ति बंद हो जाती, रामपुर मुख्य तिराहें पर फैले मकड़जाल से हादसा हो सकता है। वहीं एबीसी वायर के चिपक जाने, फाल्ट से जलकर क्षतिग्रस्त हो जाने का सिलसिला शनिवार रात दो बजे तक चलता रहा। हालांकि बिजली संविदा कर्मचारी महफूज उर्फ लाल, सोनू, जसवंत सिंह, मोहम्मद आरिफ सहित अन्य कर्मियों ने शनिवार को पड़ रहीं भीषण गर्मी में दिन भर मेहनत करके वायर को ठीक करके चालू किया गया। लेकिन बार बार वायर में फाल्ट आने वायर टूटकर जमीन पर गिर जाने से कर्मचारी भी दुःखी हो गए। फाल्ट आने, एवीसी जलने से कोतवाली परिसर में रखें ट्रांसफार्मर से जाने बाले मोहल्लों के लोगों को बिजली न मिलने से परेशानी झेलनी पड़ी। इसके अलावा फीडर नम्बर चार पर भी बार बार ट्रिपिंग आने से लोग परेशान रहें। रविवार को कोतवाली परिसर में रखें दो सौ पचास केवी व चार सौ केवी के ट्रांसफार्मर में तेज धमाके के साथ फाल्ट आने से बिजली गुल हो गई। हालांकि कर्मचारियों ने फाल्ट को दूर करके आपूर्ति चालू करनी चाही तब ही 132 ट्रांसमिशन से बिजली फेल हो गई थी। नगर में सामाजिक संगठनों से जुड़े व व्यापारियों में विनोद कुमार वर्मा, जमील अहमद, राजकुमार सक्सेना, हाजी जमील, मोहम्मद शाकिल सहित सभी व्यापारियों आदि ने बिजली विभाग से नगर में जगह जगह क्षतिग्रस्त वायर को बदलवाने जाने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें