रामपुर। हिन्दुस्तान संवाद
जिले में नए साल में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भी बहुत कुछ मिलने की उम्मीद है। शाहबाद में राजकीय डिग्री कालेज खुलेगा तो बिलासपुर क्षेत्र के रहसेना में पॉलीटेक्निक कालेज का निर्माण होगा। इसकी मंजूरी मिल गई है। इसके अलावा विकास के और भी कई बड़े कार्य होंगे।
प्रदेश के जल शक्ति राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख का कहना है कि नए साल में वह अपने बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में कई बड़े विकास कार्य कराएंगे। रहसेना में पॉलीटेक्निक कालेज बनेगा। इसके लिए शासन से 18.60 करोड़ रुपये की मंजूरी भी हो गई है। भाखड़ा नदी पर चैनपुर में साढ़े नौ करोड़ की लागत से पुल का निर्माण कराया जाएगा, जबकि पीलाखार नदी पर केवलपुर गांव में साढ़े सात करोड़ की लागत से पुल बनेगा। उन्होंने बताया कि बिलासपुर में मन्नत गार्डन से परेवा फार्म तक साढ़े छह किलोमीटर लंबी सड़क हाट मिक्स से बनेगी। इसके लिए साढ़े चार करोड़ रुपये मंजूर हो गए हैं। इस सड़क के बनने से बिलासपुर में जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी। मिलक-शाहबाद क्षेत्र की भाजपा विधायक राजबाला का कहना है कि नए साल में वह विकास पर फोकस करेंगी। रमपुरा और सैफनी में बिजलीघर बनवाएंगी। शाहबाद में फायर स्टेशन भी बनेगा। साथ ही राजकीय डिग्री कालेज की स्थापना होगी। इसके लिए प्रयास जारी हैं, शीघ्र ही मंजूरी की उम्मीद है। शाहबाद में फायर स्टेशन की भी स्थापना होगी। मिलक में आइटीआइ का निर्माण कराया जाएगा। इसके साथ ही मिलक में पटवाई रोड पर ओवर ब्रिज निर्माण के लिए प्रयास करेंगी। शाहबाद और मिलक में रोडवेज बस अड्डा बनवाने की कोशिश की जाएगी।