ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुरहवा में जहरः रामपुर में 294 तक पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स

हवा में जहरः रामपुर में 294 तक पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स

रामपुर की आबोहवा लोगों की जान के लिए खतरा बन रही है। शनिवार की सुबह एअर क्वालिटी इंडेक्स 294 पर पहुंच गया। बिगड़ते पर्यावरण से ह्रदय एवं अस्थमा रोगियों के लिए खतरा बढ़ गया है। बुजुर्ग बिगड़ते पर्यावरण...

हवा में जहरः रामपुर में 294 तक पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरSat, 19 Oct 2019 12:03 PM
ऐप पर पढ़ें

रामपुर की आबोहवा लोगों की जान के लिए खतरा बन रही है। शनिवार की सुबह एअर क्वालिटी इंडेक्स 294 पर पहुंच गया। बिगड़ते पर्यावरण से ह्रदय एवं अस्थमा रोगियों के लिए खतरा बढ़ गया है। बुजुर्ग बिगड़ते पर्यावरण में मार्निंग वॉक पर जाने से बचें।

पर्यावरण में जहर घुलने से लोगों को सांस लेना भी दुश्वार हो गया है। शनिवार को एअर क्वालिटी इंडेक्स 294 तक पहुंच गया जोकि, एअर क्वालिटी इंडेक्स की खराब स्थिति है। एअर क्वालिटी इंडैक्स के 200 के पार पहुंचने पर खराब स्थिति हो जाती है। शनिवार की सुबह लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई दूसरी ओर, विजुअल्टी भी काफी कम हो गई। जिला अस्पताल के फिजीशियन डा. बीएन नागर ने कहा कि जिंदगी के लिए साफ आबोहवा की जरूरत होती है। हवा और पानी में जहरीले वैक्टीरिया घुलने से स्थिति खराब हो रही है। अस्पताल में दमा, अस्थमा के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें