अब फिंगर प्रिंट लेकर अपराधियों की घेराबंदी करेगी रामपुर पुलिस
Rampur News - पुलिस ने शातिर अपराधियों की पहचान के लिए उनके फिंगर प्रिंट को एक हथियार बनाया है। सभी अपराधियों के फिंगर प्रिंट नॉफिस पोर्टल पर सुरक्षित रखे जाएंगे। इससे पुराने अपराधियों की पहचान में मदद मिलेगी और नए...

शातिर अपराधियों की घेराबंदी करने के लिए पुलिस ने उनके ही फिंगर प्रिंट को हथियार बनाया है। अब अपराधियों के फिंगर प्रिंट लिए जाएंगे। जिला अपराध रिकॉर्ड शाखा में सभी अपराधियों का डाटा नॉफिस पोर्टल पर सुरक्षित रखा जाएगा। इसके लिए सभी थानों के पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। अपराधियों की धरपकड़ में और अपराध के सबूत जुटाने में फिंगर प्रिंट पुलिस के लिए काफी मददगार होते हैं। अब जो अपराधी बार-बार अपराध करते हैं उनकी पहचान आसानी हो जाएगी। इसके लिए पुलिस गिरफ्तार किए गए अपराधी को न्यायालय में पेश करने से पहले एसपी कार्यालय ले जाकर उसके फोटो के साथ उसके फिंगर प्रिंट भी संग्रहित करेगी। पुलिस विभाग की ओर से यह फिंग्रर प्रिंट ऑनलाइन अपडेट किए जाएंगे। इसके लिए जनपद को फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल गया है। पुलिस इन फिंगर प्रिंट को अपराधी ऑपरेशन पहचान एप में जोड़ेंगी। इससे दूसरे जनपदों से आए हुए अपराधियों की पहचान भी आसानी से हो सकेगी।
अपराधी एक अपराध करने के बाद दूसरे जनपदों में या अन्य स्थानों पर नाम बदलकर रहने लगते हैं और वहां अपराध करते हैं। फिंगर प्रिंट संग्रहित होने के बाद अपराधी की यह चलबाजी नहीं चल सकेगी। फिंगर प्रिंट से पुराने नाम व पुराने अपराध की कुंडली पुलिस के सामने खुल जाएगी। वहीं,संगीन अपराध की घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ती है। कभी कभी तो काफी दिन बीत जाते है। घटना का खुलासा नही हो पाता, जबकि घटना के बाद पुलिस की फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट सेल की टीम मौके पर पहुंच कर वहां से अपराधियों के फिंगर प्रिंट व अन्य सबूत एकत्र करती है।लेकिन,अब पुरानी घटनाओं में शामिल रहने वाले बदमाशों के फिंगर प्रिंट से मिलान कराकर घटना के खुलासे के प्रयास किए जाएंगे।
इन अपराधियों का होता है फिंगर प्रिंट
रामपुर। इनमें हत्या, लूट, डकैती, दुष्कर्म, नशीले पदार्थ की तस्करी, चोरी के आरोपी शामिल रहते हैं। इन सभी की अंगुल छाप कराई जाएगी।
अपराधी नहीं दे पाएंगे धोखा
रामपुर। अब फिंगर प्रिंट होने के कारण शातिर पुलिस को धोखा नहीं दे पाएंगे। इनकी गिरफ्तारी होते ही पुलिस के सामने इनका पूरा रिकार्ड सामने आ जाएगा। गिरफ्तार होने वाले अपराधियों को कोर्ट में पेश करने से पहले पुलिस उसका फिंगर प्रिंट लेगी। सभी अपराधियों के मामले में इस प्रक्रिया का पालन करना जरूरी होगा। इस तरह कई बड़ी वारदातों का खुलासा होने में भी मदद मिलेगी।
-अपराधियों तक जल्द पहुंचने के लिए पुलिस फिंगर प्रिंट की इस प्रक्रिया को अपना रही है। इसका लाभ मिलेगा, जो अपराधी जेल से छुटे हैं, उनके भी फिंगर प्रिंट कराए जाएंगे रहे हैं।
-विद्या सागर मिश्र, एसपी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।