धर्मांतरण की सूचना पर दौड़ी पुलिस, घटना मारपीट की निकली
धर्मांतरण की शिकायत पर पुलिस ने जांच की। कोचिंग संचालक और एक छात्र के बीच झगड़ा हुआ था। छात्र ने धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया, लेकिन बाद में मुकर गया। पुलिस को मौके पर कोई धर्मांतरण का संकेत नहीं मिला।...
धर्मांतरण की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस की जांच में मामला कोचिंग संचालक और छात्र के बीच किसी बात को लेकर झगड़े का निकला। जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। मामला कोतवाली क्षेत्र के खाता चिंतामन का है। जहां एक निशुल्क कोचिंग सेंटर का संचालन होता है। विवार को कोचिंग सेंटर में रहकर पढ़ने वाले खटीमा निवासी छात्र ने कोचिंग सेंटर संचालक के खिलाफ धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए 112 पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों से जानकारी ली तो मामला कि शिकायत करने वाले छात्र ने संचालक से अन्य किसी बात को लेकर कहासुनी का मामला बताया। बाद में छात्र धर्म परिवर्तन कराने वाले आरोप से मुकर गया। हल्का दरोगा सुनील कुमार ने बताया कि खटीमा निवासी एक छात्रा ने कोचिंग संचालक के खिलाफ शिकायत की थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो शिकायतकर्ता छात्र अपने लगाए गए आरोप से मुकर गया। उसने लिख कर दिया है कि मेरी कोचिंग संचालक से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। मौके पर जांच के दौरान धर्म परिवर्तन कराए जाने का कोई संकेत नहीं मिला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।