Police Inspector Rishipal Singh Dies During Duty in Shahjahanpur धमोरा चौकी पर तैनात दरोगा की बिगड़ी तबियत, मौत , Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsPolice Inspector Rishipal Singh Dies During Duty in Shahjahanpur

धमोरा चौकी पर तैनात दरोगा की बिगड़ी तबियत, मौत

Rampur News - शहजादनगर थाने की धमोरा चौकी पर तैनात दरोगा ऋषिपाल सिंह की बुधवार रात ड्यूटी के दौरान अचानक तबियत बिगड़ने से मौत हो गई। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनका शव पुलिस लाइन में...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 27 Dec 2024 01:32 AM
share Share
Follow Us on
धमोरा चौकी पर तैनात दरोगा की बिगड़ी तबियत, मौत

शहजादनगर थाने की धमोरा चौकी पर तैनात एक दरोगा की बुधवार रात मौत हो गई। चौकी पर ड्यूटी के दौरान उनकी अचानक तबियत बिगड़ी थी। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद दरोगा के शव को पुलिस लाइन में लाकर राजकीय सम्मान के साथ एसपी विद्या सागर मिश्र व अन्य पुलिस अधिकारियों- कर्मचारियों ने सलामी दी। एटा जिले के रहने वाले ऋषिपाल सिंह ने बरेली की ग्रेटर कैलाश कॉलोनी में अपना घर बना लिया था। वहां उनकी पत्नी और बच्चे रहते थे। ऋषिपाल सिंह साल 1986 में बरेली से पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर रहे थे। कई जनपदों में कार्य करने के बाद वह उपनिरीक्षक बने। करीब दो साल पहले वह शहजांहपुर से तबादला होने पर रामपुर आए थे। रामपुर में आने के बाद उनकी तैनाती अजीमनगर थाने में हुई। करीब दो माह पहले उन्हें शहजादनगर थाने की धमोरा चौकी पर तैनात किया गया था। बुधवार की रात वह ड्यूटी पर थे। अचानक उनकी तबियत खराब हो गई। जिस पर चौकी पर मौजूद अन्य स्टाफ जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। वहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को जानकारी दी। थानाध्यक्ष हरेंद्र यादव ने बताया कि धमोर चौकी पर तैनात ऋषिपाल सिंह की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।