Police File Case Against Villager for Assaulting Revenue Inspector in Rajoda Village लेखपाल से गाली गलौज व मारपीट के प्रयास में केस दर्ज, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsPolice File Case Against Villager for Assaulting Revenue Inspector in Rajoda Village

लेखपाल से गाली गलौज व मारपीट के प्रयास में केस दर्ज

Rampur News - मझरा गांव में ग्रामवासियों की शिकायत पर क्षेत्रीय लेखपाल सुमित सक्सैना और अन्य ने जांच के दौरान विवाद का सामना किया। गांव के जबर सिंह ने गाली-गलौज और मारपीट का प्रयास किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 6 Sep 2025 03:17 AM
share Share
Follow Us on
लेखपाल से गाली गलौज व मारपीट के प्रयास में केस दर्ज

थाना क्षेत्र के रजौडा के मझरा गांव में मंगलवार को ग्रामवासियों की शिकायत के दौरान क्षेत्रीय लेखपाल राजस्व निरीक्षण से गाली गलौज व मारपीट का प्रयास के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। तहरीर में आरोप लगाया कि ग्राम वासियों शिकायत परअभिलेखीय और स्थलीय जांच के लिए क्षेत्रीय लेखपाल सुमित सक्सैना और रा0नि0 लेखपाल पटवाई ज्ञानेन्द्र लेखपाल के साथ मौके पर गए थे। जांच के दौरान गांव के जबर सिंह पुत्र स्वराज से विवाद हो गया। आरोप है कि ग्राम वासियों की शिकायत पर तालाब गाटा संख्या 400 रकवा जावेद, आजम, शादाब , कासिम खातेदार हैं इन लोगों ने लगभग चार माह पहले मिट्टी अपने प्लॉट में डाली थी।

जिससे लोगों द्वारा ग्राम के पानी का निकास न होने की शिकायत दी गई थी जिसमें स्थल पर पहुंच कर रा0नि0 निरीक्षण पटवाई लेखपाल ज्ञानेंद्र लेखपाल व क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा जेसीबी से युक्त सहखातेदारों द्वारा पानी की निकासी हेतु नाला खुदवा दिया गया था। परंतु गांव के जवर सिंह पुत्र स्वराज जाति जाटव ने किसी अन्य सरकारी कार्य पर पहुंचने पर गाली-गलौज देना शुरू कर दिया की तुमने नाला गहरा नहीं खुदवाया तुमने पैसे ले लिए हैं हम तुम्हें फसवा देंगे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।