ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुरदुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने पकड़ कर भेजा जेल

दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने पकड़ कर भेजा जेल

रामपुर के स्वार में तीन माह पूर्व छात्रा से मोबाइल पर दोस्ती कर प्रेम जाल में फंसाकर उसके साथ दुष्कर्म करने बाद में उसकी वीडियो वायरल करने के मामले...

दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने पकड़ कर भेजा जेल
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रामपुरMon, 13 Dec 2021 06:32 PM
ऐप पर पढ़ें

रामपुर के स्वार में तीन माह पूर्व छात्रा से मोबाइल पर दोस्ती कर प्रेम जाल में फंसाकर उसके साथ दुष्कर्म करने बाद में उसकी वीडियो वायरल करने के मामले में नामजद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

तहसील क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा ने तीन माह पूर्व पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मोबाइल पर उसकी दोस्ती बुलंदशहर के युवक अनिल भाटी से हो गई थी।कुछ दिन बाद युवक ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। उससे लगातार शादी करने का वायदा करता रहा। कुछ दिनों बाद वह कार से उसके गांव आया और फोन पर उसे गांव के बाहर बुला लिया ओर बहला फुसला कर गन्ने के खेत मे ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसे उसके एक साथी ने मोबाइल में कैद कर लिया था।युवक बार बार वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। बाद में इनकार करने पर वीडियो को सार्वजनिक कर दिया था।जिसपर पुलिस ने ग्राम शादी नगर बनबुई उर्फ मौजपुरा स्याना निकट दौलतपुर बुलंदशहर निवासी युवक अनिल भाटी के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की थी। सोमवार की प्रातः पुलिस को सूचना मिली कि दुष्कर्म का आरोपी अनिल भाटी बिलासपुर तिराहे पर कही जाने की फिराक में खड़ा है। जिसपर कोतवाली प्रभारी हरेंद्र सिंह ने छापा मार कार्रवाई करते हुए युवक को पकड़ लिया। संबंधित मुकदमे में जेल भेज दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें