Police Arrests Accused in Couple s Robbery Case in Chandpurkala दंपति से लूट मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsPolice Arrests Accused in Couple s Robbery Case in Chandpurkala

दंपति से लूट मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

Rampur News - पुलिस ने चन्द्रपुरकलां मार्ग पर दंपति से हुई लूट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। सुंदरलाल अपनी पत्नी के साथ ससुराल से लौट रहे थे, तभी बाइक सवार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। आरोपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 16 Sep 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on
दंपति से लूट मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

सैफनी। थाना क्षेत्र में चन्द्रपुरकलां मार्ग पर दंपति से हुई लूट मामले में पुलिस ने सोमवार को बिलारी निवासी आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना क्षेत्र के चन्द्रपुरकलां गांव निवासी सुंदरलाल गुरुवार रात अपनी पत्नी संग जटपुरा गांव स्थित ससुराल से लौट रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने पीछा कर उनकी बाइक रुकवा दी और महिला के कानों के कुंडल, मोबाइल फोन व नकदी लूट लिए थे। थाना पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर वारदात से जुड़े आरोपी गंगा सहाय पुत्र सोमपाल निवासी नगला नस्सू थाना बिलारी(मुरादाबाद) को रामगंगा घाट जाने वाले रास्ते से दबोच लिया।

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। उसके खिलाफ शाहबाद और बिलारी थानों में संगीन धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर चालान कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।