ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुरपुलिस ने धरा गैंगस्टर का आरोपी, भेजा गया जेल

पुलिस ने धरा गैंगस्टर का आरोपी, भेजा गया जेल

फरार चल रहे गैंगस्टर के आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को धर-दबोचा। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। कोतवाल...

पुलिस ने धरा गैंगस्टर का आरोपी, भेजा गया जेल
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रामपुरFri, 11 Nov 2022 11:21 PM
ऐप पर पढ़ें

फरार चल रहे गैंगस्टर के आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को धर-दबोचा। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। कोतवाल अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि सुबह में वह गश्त पर थे। इस दौरान उन्हें बिलारी चौराहे पर अपराधी छुपे होने की खबर मिली। जिस पर वह टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। तलाश की तो एक आरोपी ने वहां से भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। आरोपी ने खुद को ढकिया चौकी क्षेत्र के मधुकर गांव निवासी आस मोहम्मद बताया। कोतवाल ने बताया कि आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है। गैंगस्टर एक्ट में भी वांछित है। काफी समय से फरार था।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें