नवनिर्मित पटेल पार्क में किया वृक्षारोपण व माल्यार्पण
रामपुर के मिलक में स्वच्छता का संदेश देते हुए पूर्व ब्लाक प्रमुख ने नगर पालिका द्वारा नवनिर्मित सरदार पटेल पार्क में वृक्षारोपण व सरदार बल्लभभाई की...

रामपुर के मिलक में स्वच्छता का संदेश देते हुए पूर्व ब्लाक प्रमुख ने नगर पालिका द्वारा नवनिर्मित सरदार पटेल पार्क में वृक्षारोपण व सरदार बल्लभभाई की मूर्ति का माल्यार्पण किया इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि स्वच्छता का ध्यान रखना हम सब की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।
सोमवार को समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रमोद गंगवार ने अपने समर्थकों के साथ नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास स्थित नगर पालिका द्वारा नवनिर्मित सरदार पटेल जी की मूर्ति का माल्यार्पण किया साथ ही विभिन्न प्रकार के पौधे रोपे। इस दौरान समर्थकों ने उनके जन्मदिन पर उनको शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वृक्षारोपण करने से हमारी प्रकृति में विभिन्न प्रकार की प्रदूषित हवाएं खत्म होती हैं। जिस तरीके से पूर्व में कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी से लोगों को जूझना पड़ा था। उससे राहत के लिए हम सभी को जिम्मेदारी निभाते हुए वृक्षारोपण करना चाहिए। इस अवसर पर इंजीनियर अनिल गंगवार, पूर्व चेयरमैन कृष्ण पाल गंगवार, गजेंद्र गंगवार, अनिल गंगवार, शरीफ भाई, पवन यादव, राजकुमार, शंकरलाल, बीपी सिंह, मनोज गंगवार, नरेंद्र गंगवाल, देवेंद्र कुमार, राजेश कुमार, लालता प्रसाद गंगवार, वीरेंद्र गंगवार, रवि गंगवार, अरविंद गंगवार, प्रभाकर राजपूत, टिंकू सरपंच, प्रिंस पटेल आदि रहे।
