बेनजीर बंधे पर पेटिंग अब सात तक बनाई जा सकेंगी
रामपुर। बेनजीर बंधे पर पेटिंग बनाने की तारीख सात नंबवर तक के लिए बढ़ा दी गई है। रामपुर विकास प्राधिकरण की ओर से बेनजीर बंधे को खूबसूरत बनाने केलिए...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रामपुरMon, 02 Nov 2020 05:04 PM
ऐप पर पढ़ें
रामपुर। बेनजीर बंधे पर पेटिंग बनाने की तारीख सात नंबवर तक के लिए बढ़ा दी गई है। रामपुर विकास प्राधिकरण की ओर से बेनजीर बंधे को खूबसूरत बनाने केलिए यहां पर पेटिंग बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। पहले 30 नवंबर तक इसके लिए आवेदन मांगे गए थे,लेकिन अब सात नवंबर तक आवेदन कर यहां पर पेटिंग बनाई जाने की तारीख निर्धारित कर दी गई है। सचिव एवं एडीएम प्रशासन जेपी गुप्ता के मुताबिक पेटिंग सात नवंबर तक बनाई जा सकती है। आठ नंवबर को इन पेटिंगका निरीक्षण किया जाएगा। बेहतर पेटिंग बनाने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा।
