पंप स्वामी का फोन हैक कर 18 हजार उड़ाए
Rampur News - शनिवार को नैनीताल हाईवे पर पेट्रोल पंप स्वामी संदीप सिंह पुरी का मोबाइल हैक कर 18 हजार रुपये निकाल लिए गए। हैकर ने उनके मोबाइल से संदेश भेजकर लोगों से रुपये की मांग की। पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की...

पेट्रोल पंप स्वामी का मोबाइल हैक कर उसके खाते से 18 हजार रूपये निकाल लिए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। शनिवार की दोपहर नैनीताल हाईवे पर पुरी फिलिंग स्टेशन के नाम से पेट्रोल पंप चलाने वाले संदीप सिंह पुरी कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह से मुलाकात की और उन्हें एक तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की। इस दौरान उन्होंने बताया कि किसी अंजान व्यक्ति ने उनके मोबाइल फोन को हैक कर लिया। साथ ही हैकर ने लोगों को मैसिज भेजकर उनसे रुपयों की डिमांड भी शुरू कर दी। इसी बीच उसके खाते से 18 हजार रूपये भी उड़ा लिए गए। कुछ देर बाद जब उसने अपना मोबाइल चेक किया तो उसे समूचे प्रकरण का आभास हुआ। साथ ही लोगों ने उसे फोन के माध्यम से अवगत भी करवाया। बताया कि गनीमत रहा कि उसका दूसरा बैंक खाता मोबाइल फोन से जुड़ा हुआ नहीं था। वर्ना हैकर उसके दूसरे खाते को भी साफ कर देते। जिसमें रुपयों की संख्या भी अधिक थी। प्रभारी निरीक्षक ने पंप स्वामी की समस्या पर संज्ञान लेते हुए उसे पुलिस की साइबर क्राइम सेल को भेज दिया है। साथ ही पीड़ित को कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।