ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुरआसमान से बरसे अंगारे, सड़कों पर सन्नाटा

आसमान से बरसे अंगारे, सड़कों पर सन्नाटा

रामपुर में मौसम का मिजाज काफी तल्ख है। सुबह से ही पारा 40 के पार पहुंच गया। जिसके कारण लोग गर्मी से बेहाल हो गए। भीषण गर्मी में सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। मौसम विभाग की माने तो अगले दो दिनों में और आग...

आसमान से बरसे अंगारे, सड़कों पर सन्नाटा
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरTue, 07 May 2019 05:40 PM
ऐप पर पढ़ें

रामपुर में मौसम का मिजाज काफी तल्ख है। सुबह से ही पारा 40 के पार पहुंच गया। जिसके कारण लोग गर्मी से बेहाल हो गए। भीषण गर्मी में सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। मौसम विभाग की माने तो अगले दो दिनों में और आग बरसने की भविष्यवाणी की गई है।

मई के पहले सप्ताह में ही आसमान से अंगारे बरसने लगे हैं। यदि यही हाल रहा तो मई के अंतिम सप्ताह और जून में गर्मी की शिद्दत को आसानी से समझा जा सकता है।

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में 43 डिग्री तक तापमान पहुंचने की भविष्यवाणी की है। मौसम में तल्खी ग्लोबल वार्मिंग के चलते है। वनों के कटान और उस अनुपात में पौधारोपण नहीं होने से दुनिया गरमी में झुलस रही है।

.........................

फैक्ट फाइल: ऑफ्टर नून

अधिकतम तापमान: 41 डिग्री सेल्सियस

न्यूनतम तापमान: 24 डिग्री सेल्सियस

वायुवेग: 11 किमी. प्रतिघंटा

आद्रता: 11 प्रतिशत

.....................................

मौसम के मिजाज में तल्खी शुरू हो गई है। ऐसे में रोजेदार विशेष रूप से अपना ख्याल रखें। तेज धूप में बाहर नहीं निकलें। यदि जरूरी हो तो छाता अथवा अंगोछा सिर पर अवश्य डालें। रखा हुआ भोजन कदापि नहीं करें।

डा. विशेष कुमार, एमबीबीएस

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें