Passport Services Available in Bilaspur Special Van on September 1-3 बिलासपुर में पासपोर्ट आवेदन की सुविधा आपके द्वार तक, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsPassport Services Available in Bilaspur Special Van on September 1-3

बिलासपुर में पासपोर्ट आवेदन की सुविधा आपके द्वार तक

Rampur News - बिलासपुर में राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख के सहयोग से 1, 2 और 3 सितंबर को तहसील परिसर में पासपोर्ट वैन सेवा उपलब्ध होगी। क्षेत्र के लोग इन तीन दिनों में पासपोर्ट आवेदन और उससे संबंधित समस्याओं का समाधान...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 30 Aug 2025 04:04 AM
share Share
Follow Us on
बिलासपुर में पासपोर्ट आवेदन की सुविधा आपके द्वार तक

बिलासपुर। राज्यमंत्री के सहयोग से आगामी 1, 2 और 3 सितंबर को पासपोर्ट वैन के माध्यम से तहसील परिसर में पासपोर्ट संबंधित कार्य किए जाएंगे। इसलिए बरेली और मुख्यालय तक जाने वाले लोग इन तीन दिनों में इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। क्षेत्र वासियों को पासपोर्ट संबंधित प्रक्रिया को पूरा करने हेतु बरेली या जिला मुख्यालय पर जाना पड़ता है। कभी कभी मामूली दिक्कत होने पर उन्हें वहां से लौटा दिया जाता है और खामी पूरी करने के बाद दोबारा आने की बात कहकर टरका दिया जाता है। लोगों की इसी समस्या पर संज्ञान लेते हुए राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने तीन दिनों के लिए क्षेत्र को एक पासपोर्ट वैन देने की मांग की।

उनकी मांग पर विभागीय अधिकारी ने तहसील परिसर ने तीन दिनों तक पासपोर्ट वैन सेवा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिया।इस पर राज्यमंत्री ने बताया कि आगामी 1, 2 और 3 सितंबर को तहसील परिसर में पासपोर्ट वैन सेवा उपलब्ध रहेगी। इस दौरान लोग पासपोर्ट आवेदन करने से लेकर उससे जुड़ी समस्याओं और जानकारियां भी प्राप्त कर सकते हैं। लोगों को इन तीन दिनों में अपनी समस्याओं का निदान मिल जाएगा। इसलिए इस विशेष सेवा का विधानसभा वासी अधिक से अधिक लाभ उठाएं और पासपोर्ट का आवेदन करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।