ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुरजन्म प्रमाण में कोर्ट में पेश हुए पासपोर्ट अधिकारी

जन्म प्रमाण में कोर्ट में पेश हुए पासपोर्ट अधिकारी

रामपुर में सपा विधायक अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले में क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी नसीम अहमद कोर्ट में पेश हुए जहां उनकी गवाही हुई।...

जन्म प्रमाण में कोर्ट में पेश हुए पासपोर्ट अधिकारी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रामपुरThu, 25 Aug 2022 12:01 AM
ऐप पर पढ़ें

रामपुर में सपा विधायक अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले में क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी नसीम अहमद कोर्ट में पेश हुए जहां उनकी गवाही हुई। दूसरी ओर डूंगरपुर मामले में भी गवाही हुई है।

सपा विधायक अब्दुल्ला आजम के खिलाफ दो जन्म प्रमाण पत्र का मामला कोर्ट में विचाराधीन चल रहा है। इस मामले की मंगलवार को सुनवाई होनी थी। इसके लिए क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी नसीम अहमद कोर्ट पहुंचे। घटना के वादी एवं भाजपा नेता आकाश सक्सेना के अधिवक्ता संदीप सक्सेना के मुताबिक इस मामले की सुनवाई हुई। सुनवायी के दौरान पासपोर्ट अधिकारी कोर्ट में पेश हुए। उनसे गवाही जारी है। इस मामले की सुनवाई 30 अगस्त रखी गई है। इसके अलावा डूंगरपुर बस्ती को खाली कराने के नाम पर लूटपाट व मारपीट करने के मामले में कोर्ट में गवाह नन्हे कोर्ट में पेश हुआ। उससे जिरह की गई। जिरह अभी जारी है। इस मामले की सुनवाई लगातार जारी है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें