तेज रफ्तार खनन लदे ओवरलोड डंपर ने सामने से बाइक को रौंद दिया। बाइक सवार युवक ने डंपर को अपनी ओर आता देखकर दूसरी तरफ कूदकर बमुश्किल जान बचाई। हादसे में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। मामले की तहरीर पीड़ित की ओर से पुलिस को दे दी गई है लेकिन अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी है।
सोमवार की दोपहर क्षेत्र के गांव सेमरा लाड़पुर निवासी बंटी पुत्र बाबूराम किसी कार्य से बाइक से मसवासी आया था। कार्य समाप्त कर वापस घर लौट रहे बंटी की बाइक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने खनन से लदे ओवरलोड डंपर ने रौंद दिया। बताते हैं कि तीव्र गति से आते डंपर को देखकर बंटी अपनी बाइक छोड़कर दूसरी ओर कूद गया।
हादसे में बंटी बाल-बाल बच गया लेकिन बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटनास्थल पर तमाम लोगों की भीड़ लग गई। आरोप है कि सूचना पाकर मौके पर पहुंचे खनन धंधेबाज ने बाइक को सड़क किनारे डालकर चालक को मय डंपर के भगा दिया। चौकी पहुंचे पीड़ित ने खनन धंधेबाज के खिलाफ नामजद तहरीर पुलिस को देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। चौकी इंचार्ज राजेश कुमार बैसला ने बताया कि तहरीर मिली है, मामले की जांच की जा रही है।