रामपुर। हिन्दुस्तान संवाद
दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत शैक्षिक सत्र 2020-21 हेतु दशमेत्तर छात्रों के आनलाइन आवेदन करने हेतु 10 जनवरी एवं शिक्षण संस्थाओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करना, सत्यापित, वापस एवं अग्रसारित करने की अन्तिम तिथि 15 जनवरी निर्धारित की गयी है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी जगतभूषण श्रीवास ने बताया कि जिन छात्र-छात्राओं का आधार नम्बर से अभिलेखों का मिलान नहीं हो पा रहा है वे तत्काल अपने आधार कार्ड को हाईस्कूल प्रमाण पत्र में अंकित स्पेलिंग, स्पेस के अनुसार आधार को अपडेट कराते हुए सही आधारकार्ड एवं हाईस्कूल अंकपत्र, प्रमाण पत्र अपने विद्यालय, शिक्षण संस्था से अग्रसारित कराने के उपरान्त जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध करा दें, जिससे अभिलेखों का मिलान करते हुए छात्र-छात्राओं के आवेदन पत्र को अग्रसारित किया जा सके। उन्होंने बताया कि छात्र का परिवर्तित नाम मूल नाम से भिन्न नहीं होना चाहिए अर्थात केवल स्पेलिंग एवं स्पेस सम्बन्धी त्रुटियों के सुधार के लिए ही यह व्यवस्था दी गयी है। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्रा के आधार प्रमाणीकरण एवं आधार से लिंक मोबाइल नम्बर पर प्राप्त ओटीपी को अंकित करने पर ही आवेदन टेम्परेरी लाक किया जा सकेगा। संस्था द्वारा छात्र का आवेदन आनलाइन अग्रसारित करते समय छात्र का गत वर्ष की परीक्षा (सेमेस्टर होने की दशा में दोनों सेमेस्टर के अंकों को जोड़ते हुए) का प्राप्तांक एवं पूर्णांक भरना अनिवार्य होगा।