ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुरकथा के श्रवण मात्र से मिल जाती है पापों से मुक्ति

कथा के श्रवण मात्र से मिल जाती है पापों से मुक्ति

रामपुर के शाहबाद में श्रीहरि लॉन में चल रही भागवत कथा में बुधवार शाम कथा व्यास अमन उद्धव ने कहा कि भागवत कथा सुनने मात्र से ही सभी पाप नष्ट हो जाते...

कथा के श्रवण मात्र से मिल जाती है पापों से मुक्ति
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रामपुरWed, 24 Aug 2022 11:32 PM
ऐप पर पढ़ें

रामपुर के शाहबाद में श्रीहरि लॉन में चल रही भागवत कथा में बुधवार शाम कथा व्यास अमन उद्धव ने कहा कि भागवत कथा सुनने मात्र से ही सभी पाप नष्ट हो जाते हैं। आठ दिवसीय कथा के तीसरे रोज उन्होंने वाचन किया कि आत्मा की शुद्धि के लिए श्रीमद् भागवत गीता का पाठ करना जरूरी है। विशेषकर मौजूदा समय में जहां मनुष्य मोह-माया में फंस कर रह गया है। हर इंसान के लिए भागवत कथा का अनुसरण करना जरूरी है, क्योंकि जाने-अंजाने में मनुष्य कई पाप कर जाता है। इसलिए नित्य गीता का पाठ करना चाहिए। यदि इंसान कुछ समय निकालकर प्रभु नाम का सुमिरन करें तो उसके सारे पाप नष्ट हो जाते हैं। वह बुधवार को कथा वचन का वाचन कर रहे थे। उन्होंने जड़ भरत, प्रहलाद चरित्र एवं समुंद्र मंथन की कथा सुनकर श्रद्धालुओं को भाव भिवोर कर दिया। इसके बाद उन्होंने भागवत कथा की महिमा का बखान किया जिसे सुनकर श्रद्धालू मन्त्र-मुग्ध हो गए। इस मौके पर आयोजक रामस्वरूप गुप्ता, वेदप्रकाश गुप्ता, अमित, अधिप गुप्ता, प्रांशु वैश्य, सोमालिका गुप्ता, कृष्ण अवतार, राजाराम, अदिति गुप्ता व सिधिका गुप्ता आदि रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े