ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुरबाइकों की भिड़ंत में एक की मौत, तीन घायल

बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत, तीन घायल

रामपुर के मिलक इलाके में आमने-सामने से बाइकों की भिड़ंत के बाद असंतुलित होकर एक बाइक 108 एंबुलेंस से टकरा गई। इसमें बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि तीन अन्य घायल हो...

रामपुर के मिलक इलाके में आमने-सामने से  बाइकों की भिड़ंत के बाद असंतुलित होकर एक बाइक 108 एंबुलेंस से टकरा गई। इसमें बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि तीन अन्य घायल हो...
1/ 2रामपुर के मिलक इलाके में आमने-सामने से बाइकों की भिड़ंत के बाद असंतुलित होकर एक बाइक 108 एंबुलेंस से टकरा गई। इसमें बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि तीन अन्य घायल हो...
रामपुर के मिलक इलाके में आमने-सामने से  बाइकों की भिड़ंत के बाद असंतुलित होकर एक बाइक 108 एंबुलेंस से टकरा गई। इसमें बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि तीन अन्य घायल हो...
2/ 2रामपुर के मिलक इलाके में आमने-सामने से बाइकों की भिड़ंत के बाद असंतुलित होकर एक बाइक 108 एंबुलेंस से टकरा गई। इसमें बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि तीन अन्य घायल हो...
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरThu, 11 Apr 2019 06:18 PM
ऐप पर पढ़ें

रामपुर के मिलक इलाके में आमने-सामने से बाइकों की भिड़ंत के बाद असंतुलित होकर एक बाइक 108 एंबुलेंस से टकरा गई। इसमें बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि तीन अन्य घायल हो गए।

बरेली के मीरगंज थाना अंतर्गत देवना पहुंचा बुजुर्ग गांव निवासी पंकज दिवाकर अपने साथी राजकुमार राठौर और गंगाचरण गंगवार रुद्रपुर में एक फैक्ट्री में काम करते थे। उधमसिंह नगर में लोकसभा चुनाव होने की वजह से छुट्टी मिलने पर तीनों बाइक से अपने घर लौट रहे थे। जबकि केमरी थाने के उदयपुर पट्टी निवासी हरीश गंगवार भी बाइक से कहीं जा रहे थे। बिलासपुर मार्ग पर सिहारी और डंडिया के बीच पुलिया के पास दोनों बाइकों की आमने–सामने से भिड़ंत हो गई। इसके बाद पंकज की बाइक अनियंत्रित होकर बाइक से टकरा गई। जिस पर पंकज की मौत हो गई। मौके पर मौजूद भीड़ ने एम्बुलेंस चालक के साथ मार पिटाई करने की कोशिश की मौका पाकर एम्बुलेन्स चालक मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया और फोन कर मृतक पंकज के परिजनों को हादसे की जानकारी दी। सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। मृतक के परिजन शव लेने के लिए जिला अस्पताल पहुंच गये। वहीं दूसरी ओर सिंगरा गांव के पास दूसरा हादसा हुआ जिसमें ठिरिया विष्णु निवासी तारावती अपने पुत्र रवि के साथ मायके सिंगरा गांव आई थी। दोनों मां बेटा बाइक से वापस अपने घर लौट रहे थे। तभी सिंगरा मोड़ पर बाइक का संतुलन बिगड़ गया। जिससे बाइक फिसल गयी और बाइक पर बैठी तारावती सड़क पर जा गिरी। दोनों को 108 एंबुलेंस से तारावती को नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां से तारावती को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें