ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुरशाहबाद में एसबीआई के बाहर एम्बुलेंस में तड़पती रही वृद्धा

शाहबाद में एसबीआई के बाहर एम्बुलेंस में तड़पती रही वृद्धा

बुधवार को शाहबाद में बीमार वृद्धा एसबीआई के बाहर एम्बुलेंस में तड़पती रही। वह बीडीसी सदस्य है और बीमारी के खर्चे के लिए मुरादाबाद अस्पताल से परिजन उसके खाते से पैसा निकालने उसे साथ लाए थे। लेकिन...

शाहबाद में एसबीआई के बाहर एम्बुलेंस में तड़पती रही वृद्धा
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरThu, 21 Sep 2017 01:00 AM
ऐप पर पढ़ें

बुधवार को शाहबाद में बीमार वृद्धा एसबीआई के बाहर एम्बुलेंस में तड़पती रही। वह बीडीसी सदस्य है और बीमारी के खर्चे के लिए मुरादाबाद अस्पताल से परिजन उसके खाते से पैसा निकालने उसे साथ लाए थे। लेकिन वृद्धा के होश न होने के कारण बैंक ने इनकार कर दिया। जहां-तहां भागदौड़ के और घंटों की नाकाम कोशिश के बाद परिजन लौट गए। इस दौरान उन्होंने छिटपुट हंगामा भी किया। गांव बंदार निवासी सत्तर वर्षीय गोमती देवी बीडीसी मेम्बर हैं। महीनेभर पूर्व उनके गले में दिक्कत हुई और आवाज बंद हो गई। कई जगह इलाज हुआ, लेकिन फायदा न होने पर अस्पताल हायर सेंटर रेफर करते रहे। फिलवक्त वह मुरादाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती हैं। वृद्धा के बेटे हरस्वरूप के अनुसार इलाज में काफी पैसा खर्च हो गया। वृद्धा के शाहबाद एसबीआई खाते में नब्बे हजार रुपये की राशि बची है। जरूरत पर परिजन जिला अस्पताल की एम्बुलेंस से वृद्धा को लेकर शाहबाद आए और प्रबंधक से पैसा निकलवाने की गुहार लगाई। आरोप है कि प्रबंधक ने यह कहते हुए पैसा देने से इनकार कर दिया कि मृत्यु के बाद प्रमाण पत्र दिखाकर पैसा निकाल लेना। ऐसे पैसा नहीं दे सकते। इस पर परिजन भड़क गए और उन्होंने हंगामा किया। इसके बाद उन्होंने कई अफसरों तक भागदौड़ की, लेकिन नियमों का हवाला देकर उनसे मना कर दिया गया। जिसके बाद हताश होकर वे लौट गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें