प्रस्तावित सर्किल रेट पर मांगी आपत्ति
रामपुर में नए प्रस्तावित सर्किल रेट को लेकर 31 अगस्त तक आपत्तियां मांगी है। नए सर्किल रेट एक सितंबर से लागू किए जाने...

रामपुर में नए प्रस्तावित सर्किल रेट को लेकर 31 अगस्त तक आपत्तियां मांगी है। नए सर्किल रेट एक सितंबर से लागू किए जाने हैं। उत्तर प्रदेश स्टाम्प (सम्पत्ति का मूल्यांकन) नियमावली के अन्तर्गत जनपद में उपनिबन्धक कार्यालयों के लिए जिलाधिकारी द्वारा प्रभावी /प्रचलित मूल्यांकन सूची का पुनरीक्षण प्रस्ताव लोगों के लिए सार्वजनिक कर दिया गया है। जिला निबन्धक व सहायक आयुक्त स्टाम्प कार्यालय के साथ-साथ सभी उपजिलाधिकारी, तहसीलदार एवं उपनिबन्धक कार्यालयों में उपलब्ध है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व हेम सिंह ने बताया कि आमजन पुनरीक्षण प्रस्ताव के सम्बन्ध में आपत्ति और सुझाव 31 अगस्त को सायं पांच बजे तक प्रस्तुत कर सकते हैं। प्राप्त आपत्तियों एवं सुझावों का निस्तारण एक सितम्बर को कलेक्ट्रेट सभागार रामपुर में कराया जायेगा।
