लो बैलेंस पर अब डाकघरों में भी कटौती
रामपुर। बैंक की तर्ज पर अब डाकघरों के खाताधारकों से लो बैलेंस होने पर सलाना सौ रुपये का शुल्क वसूला जाएगा। इस संबंध में डाक विभाग की ओर से निर्देश...

रामपुर। बैंक की तर्ज पर अब डाकघरों के खाताधारकों से लो बैलेंस होने पर सलाना सौ रुपये का शुल्क वसूला जाएगा। इस संबंध में डाक विभाग की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
प्रवर डाक अधीक्षक की ओर से जारी किए गए निर्देश के अनुसार सरकार द्वारा अब डाकघरों में बचत खाताधारकों को अपने खाते में कम से कम पांच सौ रुपये रखना ही होंगे। यदि इससे कम राशि खाते में रहती है तो सौ रुपये सलाना शुल्क वसूला जाएगा। यदि इस फीस कटौती के बाद भी खाते में राशि शून्य हो जाती है तो उसका खाता अब खुद ही बंद हो जाएगा। उन्होंने खाताधारकों से कहा है कि 11 दिसंबर तक अपने लो बैलेंस खाते में कम से कम पांच सौ रुपये अवश्य डालें। कहा कि किसी भी असुविधा से बचने के लिए खाताधारक को अपना बैलेंस पांच सौ ऊपर ही रखना होगा।
