ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुरस्वच्छता और विकास कार्यों की हिदायत दे गए नोडल अधिकारी

स्वच्छता और विकास कार्यों की हिदायत दे गए नोडल अधिकारी

फोटो नंबर दो नोडल अधिकारी सुबह नौ बजे स्वार पहुंच गए। वह सीधे नगर की गलियों में घूमे जहां जगह-जगह गंदगी पसरी देखी। नालियों का गंदा पानी कई जगह...

स्वच्छता और विकास कार्यों की हिदायत दे गए नोडल अधिकारी
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरThu, 29 Oct 2020 03:40 PM
ऐप पर पढ़ें

नोडल अधिकारी वेंकटेश्वर लू ने स्वार का दौरा किया। उन्होंने नगर का भ्रमण कर सफाई कार्य का जायजा लिया। जगह-जगह कूड़े के ढेर देखकर उन्होंने पालिका प्रशासन के प्रति नाराजगी जताई। बाद में उन्होंने खंड विकास कार्यालय का निरीक्षण भी किया। यहां उन्होंने जन समस्याएं सुनीं।

नोडल अधिकारी सुबह नौ बजे स्वार पहुंच गए। वह सीधे नगर की गलियों में घूमे जहां जगह-जगह गंदगी पसरी देखी। नालियों का गंदा पानी कई जगह रास्तों में मिला। इसको लेकर नगर पालिका कर्मचारियों के प्रति नाराजगी व्यक्त कर इसमें सुधार के निर्देश दिए। नगर में मच्छर उन्मूलन के लिए फॉगिंग के निर्देश भी दिए गए। बाद में खंड विकास कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने मातहतों के साथ बैठक कर 2021-22 तक हर ग्राम पंचायत में विकास कार्य कराए जाने की बात कही। संचारी रोगों से बचाव के लिए भी आवश्यक निर्देश दिए। दो अक्टूबर से 31 जनवरी तक अंत्योदय व समाज कल्याण मिशन चलाकर गांवो का सर्वे करने के बाद पेंशन, शौचालय, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों व स्वास्थ्य सेवा पर कार्य तेजी से कराए जाने की बात कही। खंड विकास कार्यालय सभागार में निर्वाचित जन प्रतिनिधियों एवं आम जनता से रुबरु होकर उनकी समस्याएं सुनीं। शादीनगर के नासिर अली ने गांव में हैंडपम्प खराब होने और जल भराव की समस्या बताई। दढ़ियाल एतमाली के एक ग्रामीण ने गांव में गंदगी, जल भराव नाले नालियां टूटी होने की के साथ सफाई कर्मी के गांव नही पहुंचने की शिकायत की।

अलीनगर उत्तरी के अंसार अहमद ने ग्राम विकास अधिकारी की शिकायत करते हुए कहा कि प्रधान के घर बैठकर सारे प्रस्ताव पास कर दिए जाते हैं। आरोप लगाया कि आंगनबाड़ी केंद्र जर्जर है, प्रधानमंत्री आवास योजना में आपात्रों के नाम शामिल किए गए हैं। इस मौके पर एसडीएम यमुनाधर चौहान, डीपीआरओ वीरेंद्र कुमार, कार्यवाह बीडीओ अशोक कुमार, नायब तहसीलदार शरद कुमार, एडीओ पंचायत समेत अनेक वीडीओ मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें