ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुररामपुर में दूसरी लहर में पहली दफा नहीं मिला कोई रोगी

रामपुर में दूसरी लहर में पहली दफा नहीं मिला कोई रोगी

कोरोना की दूसरी लहर में पहली दफा टेस्टिंग में कोई भी व्यक्ति संक्रमित नहीं मिला। यह एक बड़ी राहत की बात है। 905 लोगों की टेस्टिंग में 851 से ज्यादा...

रामपुर में दूसरी लहर में पहली दफा नहीं मिला कोई रोगी
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरFri, 25 Jun 2021 12:00 PM
ऐप पर पढ़ें

रामपुर। संवाददाता

कोरोना की दूसरी लहर में पहली दफा टेस्टिंग में कोई भी व्यक्ति संक्रमित नहीं मिला। यह एक बड़ी राहत की बात है। 905 लोगों की टेस्टिंग में 851 से ज्यादा लोगो की रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि 54 लोगों के सैंपल दुबारा मांगे गए हैं।

कोरोना की दूसरी लहर में गिरावट का दौर जारी है। दूसरी लहर में पहला मौका ऐसा आया है जब पिछले चौबीस घंटे में कोई भी व्यक्ति संक्रमित नहीं पाया गया है। चौबीस घंटे पहले 905 लोगों के टेस्ट जांच के लिए भेजे गए थे,जिसमें 851 की रिपोर्ट निगेटिव आई है,जबकि 54 लोगों के सैंपल दुबारा मांगे गए हैं। इस तरह पिछले चौबीस घंटे में कोई मरीज नहीं आया है। यह एक बड़ी राहत है। इस बीच एक व्यक्ति ने कोरोना से भी जंग जीत ली है। अब जिले में एक्टिव रोगियों की संख्या 32 हो गई है। जिले में अब तक कोरोना से 11784 लोग संक्रमित हो चुके हैं,जबकि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 11596 पहुंच गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें