NIA Raids in Pursuit of Helpers of Killed Khalistani Terrorists in Police Encounter आतंकियों के मददगारों की तलाश में एनआईए के छापों की चर्चा, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsNIA Raids in Pursuit of Helpers of Killed Khalistani Terrorists in Police Encounter

आतंकियों के मददगारों की तलाश में एनआईए के छापों की चर्चा

Rampur News - पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर हमले के बाद मारे गए तीन खालिस्तानी आतंकियों के मददगारों की तलाश में एनआईए छापे मार रही है। इन आतंकियों को 22 दिसंबर को पीलीभीत में पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 29 Dec 2024 12:19 AM
share Share
Follow Us on
आतंकियों के मददगारों की तलाश में एनआईए के छापों की चर्चा

पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक पुलिस चौकी पर हमले को अंजाम देने के बाद पीलीभीत में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए तीनों खालिस्तानी आतंकियों के मददगार की तलाश में एनआईए जगह-जगह छापे मार रही है। शनिवार को एनआईए टीम की रामपुर आने की चर्चा पूरे दिन चलती रही। हालाकिं,इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई। लेकिन,चर्चा थी कि टीम बिलासपुर में आई है। पीलीभीत में पुलिस एनकाउंटर में तीन खालिस्तानी आतंकवादी मारे गए थे। तीनों आतंकी खालिस्तानी कमांडो फोर्स के सदस्य बताए गए थे। इन लोगों ने 18 दिसंबर को पंजाब के गुरदासपुर पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमले में शामिल रहने का आरोप था। 22 दिसंबर को पीलीभीत में तीनों को पंजाब और पीलीभीत पुलिस ने संयुक्त अभियान के तहत ढेर कर दिया था। इनके एनकाउंटर के बाद इस मामले की कई बिंदुओं पर जांच चल रही थी। इनकी जांच एनआईए भी कर रही है। जांच में सामने आया था कि यह आरोपी मुरादाबाद, रामपुर होते हुए पीलीभीत पहुंचे थे। इसकी जांच के लिए एनआईए और अन्य टीमें उनके मददगार की तलाश में भी जुटी हुई है। ऐसी ही एक चर्चा शनिवार को रामपुर में भी होती रही कि एनआईए की एक टीम बिलासपुर में आई है। लेकिन, इस टीम के आने की किसी भी अधिकारी ने पुष्टि नहीं की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।