Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsNew Year Celebration Preparations Police Ensure Safety with Strict Measures

नए साल का जश्न मनाइए... हुड़दंग किया तो जाएंगे जेल

Rampur News - नए साल के जश्न के लिए पुलिस ने सुरक्षा तैयारियों को पूरा कर लिया है। एसपी ने बैठक कर कहा है कि जश्न मनाने पर कोई पाबंदी नहीं है, लेकिन हुड़दंग करने वालों को जेल भेजा जाएगा। प्रमुख बाजारों, होटलों और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 31 Dec 2024 01:35 AM
share Share
Follow Us on

नए साल का जश्न पूरे जोश और उल्लास के साथ मनाइए। पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहेगी, लेकिन अगर कहीं भी हुड़दंग करते हुए पाए गए तो जेल भिजवा देगी। होटलों और ढाबों के आसपास, प्रमुख बाजारों में सादी बदीं में पुलिस तैनात रहेगी। नए साल के जश्न पर कहीं कोई अप्रिय घटना न होने पाए, इसे लेकर पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। एसपी ने बैठक कर साफ कर दिया है कि जश्न मनाने पर कोई पाबंदी नहीं है। हर एक जगह पुलिस की सुरक्षा होनी चाहिए, ताकि कहीं पर भी परिवार के साथ निकले लोगों को परेशानी न होने पाए। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई होगी। इसके अलावा होटलों,ढाबों प्रमुख बाजारों में महिला पुलिसवालों की सादी वर्दी में ड्यूटी रहेगी। सादी वर्दी में पुलिस वाले मौजूद होंगे, ताकि महिलाओं के साथ छेड़खानी, छिनैती जैसी घटनाएं न होने पाए। इसके साथ ही एसपी ने ड्यूटी में रहने वालों को सख्त हिदायत दी जाए कि वह किसी से भी बदसलूकी नहीं करें। पुलिस अगर किसी को जांच के लिए रोकती है तो आराम से पूछताछ करें, उनसे बात करें और लगता है कि उन्होंने शराब पीया है या फिर दूसरी वजह है तो जुर्माना लगाने के साथ ही उनके परिवार को बुलाकर बता दें, ताकि वह भी सुरक्षित घर जा सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें