ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुररामपुर के नया हॉट स्पॉट आगापुर, मंसूरपुर और अजीतपुर सील

रामपुर के नया हॉट स्पॉट आगापुर, मंसूरपुर और अजीतपुर सील

रामपुर के नए हॉट स्पॉट आगापुर, मंसूरपुर और अजीतपुर सील

रामपुर के नया हॉट स्पॉट आगापुर, मंसूरपुर और अजीतपुर सील
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरSun, 19 Apr 2020 10:18 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने आगापुर, मंसूरपुर और अजीतपुर को हॉट स्पाट घोषित कर पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। एफसीआई गोदाम समेत कई स्थानों पर बैरीकेडिंग कर दी गई है। इन गांवों में सेनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया गया है। इन गावों के लोगों की स्वास्थ्य की जांच होगी। सभी को घरों में रहने की सख्त हिदायत दी गई है। साफ किया गया है कि यदि कोई घर से बाहर निकलता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।रामपुर में रविवार को 39 लोगों की जांच रिपोर्ट पहुंची। इनमें कोरोना के आठ नए केस पॉजिटिव मिले हैं। जिसके बाद से हड़़कंप मच गया है। इसमें दो केस शहर से जुड़े हुए हैं, जबकि छह केस अमरोहा से जुड़े हुए हैं। शहर से दो केस मिलने के बाद प्रशासन एक्टिव हो गया। प्रशासन ने अजीतपुर, आगापुर और मंसूरपुर को हॉट स्पाट घोषित कर दिया। पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की टीम ने आगापुर पहुंचकर सड़क को पूरी तरह से बंद कर दिया। एफसीआई गोदाम के पास कई स्थानों पर बैरीकेडिंग की गई है। पुलिस ने ज्वाला नगर में आगापुर तिराहे से लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। पालिका की टीम ने बजरंग विहार, साईं विहार समेत आसपास के इलाकों में सेनिटाइजेशन का काम किया है। ड्रोन के जरिए पूरे इलाके पर नजर रामपुर। ड्रोन के जरिए पूरे इलाके पर नजर रखी जा रही है। पुलिस ने रविवार की दोपहर में ज्वाला नगर से ड्रोन कैमरे को उड़ाया और फिर आगापुर, मंसूरपुर और अजीतपुर तक ड्रोन को उड़ाया गया। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।होगी लोगों की स्वास्थ्य की जांचरामपुर। आगापुर और उससे लगे तीन किलोमीटर के क्षेत्र में लोगों के स्वास्थ्य की जांच होगी। इसके लिए प्रशासन की ओर से प्रबंध किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इसको लेकर टीमों का गठन कर दिया है। सीएमओ डा. सुबोध कुमार शर्मा ने बताया कि हाट स्पॉट घोषित तीन किलोमीटर के एरिया में लोगों के स्वास्थ्य की जांच होगी। इसके लिए तैयारी की जा रही है।- शहर में दो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सफाई कर्मचारी जिला अस्पताल कैंपस में रहता है, जबकि दूसरा बिहार का रहने वाला है और आगापुर में रहता है। इसके चलते आगापुर को हॉट स्पॉट बनाया है। इसमें समीपवर्ती मंसूरपुर और अजीतपुर को भी शामिल किया गया है।- आन्जनेय कुमार सिंह, डीएम- आगापुर, मंसूरपुर और अजीतपुर में सुरक्षा व्यवस्था दोगुना कर दी है। आने जाने के सभी रास्ते सील कराए गए हैं। री–सैंपिंलग के बाद यदि पॉजिटिव केस निगेटिव होता है तो वहां रियायत दी जा सकेगी।-शगुन गौतम, एसपी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें