ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुरमुतवल्ली और लैब संचालक से वसूला साढ़े छह हजार जुर्माना

मुतवल्ली और लैब संचालक से वसूला साढ़े छह हजार जुर्माना

लॉकडाउन का उल्लघंनइसके अलावा दो पैथॉलोजी लैब संचालक समेत तीन लोगों से भी साढ़े चार हजार जुर्माना वसूल किया गया है। जुमा की नमाज घरों में पड़ने की अपील की गई थी। अधिकतर इमाम और कमेटियों ने पालन...

मुतवल्ली और लैब संचालक से वसूला साढ़े छह हजार जुर्माना
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरSun, 29 Mar 2020 01:09 AM
ऐप पर पढ़ें

लॉकडाउन का उल्लंघन कर मस्जिद में भीड़ के साथ नमाज अदा करने पर आज एसडीएम ने मस्जिद के मुतवल्ली समेत दो लोगों से एक हजार का जुर्माना वसूला है। इसके अलावा दो पैथॉलोजी लैब संचालक समेत तीन लोगों से भी साढ़े चार हजार जुर्माना वसूल किया गया है।

जुमा की नमाज घरों में पड़ने की अपील की गई थी। अधिकतर इमाम और कमेटियों ने पालन किया। कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने आदेश का पालन नहीं किया। मोहल्ला अगलगा स्थित कुरैशी वाली मस्जिद में जुमे की नामज़ में 50 से अधिक लोगों के नमाज अदा करने की सूचना पर आज उपजिलाधिकारी आरके गुप्ता और सीओ ब्रह्मपाल सिंह ने मस्जिद कमेटी के सदस्य हनीफ कुरैशी और इदरीस कुरैशी पर पांच-पांच सौ का जुर्माना डालते हुए वसूली की। वार्ड सभासद हाजी इरफान ने लोगों से कहा है कि वह घरों में नमाज़ अदा करें और कोरोना वायरस के खात्मे की दुआएं भी करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें