ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुरदिबदिबा हत्याकाण्ड का आरोपी गिरफ्तार, जेल गया

दिबदिबा हत्याकाण्ड का आरोपी गिरफ्तार, जेल गया

क्षेत्र के सीमांत गांव दिबदिबा के तत्कालीन प्रधान और उनकी पत्नी की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या करने के एक आरोपी को कोतवाली पुलिस ने चार साल बाद गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इस हत्याकाण्ड का एक अन्य...

दिबदिबा हत्याकाण्ड का आरोपी गिरफ्तार, जेल गया
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरSun, 09 Jul 2017 12:31 AM
ऐप पर पढ़ें

क्षेत्र के सीमांत गांव दिबदिबा के तत्कालीन प्रधान और उनकी पत्नी की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या करने के एक आरोपी को कोतवाली पुलिस ने चार साल बाद गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इस हत्याकाण्ड का एक अन्य आरोपी करीब पौने तीन साल बाद पकड़ा गया था और छह अभी भी फरार चल रहे हैं। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपी दिबदिबा की ही ग्रीन पार्क कॉलोनी निवासी मंजीत सिंह है। उसे हाईवे स्थित होटल आर्क के पास से बीते शुक्रवार की रात्रि गिरफ्तार किया गया है। हत्या में नामजद टैमरा गांव निवासी तजेन्द्र सिंह बाजवा को पुलिस ने बीते वर्ष-2016 की 26 जुलाई को गिरफ्तार किया था। उत्तराखण्ड की सीमा से लगे गांव दिबदिबा के तत्कालीन प्रधान राजेन्द्र सिंह सेठी बीते वर्ष-2013 की 25 अक्टूबर की रात अपनी स्कार्पियो कार से रूद्रपुर से घर वापस लौट रहे थे। अज्ञात हमालवरों ने गांव के ही मोड़ के नजदीक मौका देखकर उन पर ताबड़तोड़ सत्रह गोलियां दाग दी थीं, जिससे प्रधान की मौके पर ही मौत हो गयी थी और तीन गोलियां लगने से गंभीर घायल हुई उनकी पत्नी सिमरन कौर ने बाद में दम तोड़ दिया था। मृतक के जीजा डिबडिबा निवासी कुलदीप सिंह की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने रूद्रपुर-उत्तराखण्ड की ग्रीन पार्क कॉलोनी निवासी बार स्वामी मनजीत सिंह व उसके भाई बिल्लू, किरतपुर निवासी अवतार सिंह, टैमरा निवासी तजेन्द्र सिंह, गदा फार्म निवासी सुल्तान सिंह, करतारपुर निवासी सुखविन्दर सिंह और दो अज्ञात लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें