Municipal Board Meeting Focuses on Cleanliness Water Supply and Development in Bilaspur बिलासपुर पालिका में गूंजा सफाई व्यवस्था का मुद्दा, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsMunicipal Board Meeting Focuses on Cleanliness Water Supply and Development in Bilaspur

बिलासपुर पालिका में गूंजा सफाई व्यवस्था का मुद्दा

Rampur News - बिलासपुर में नगर पालिका की बोर्ड बैठक में साफ-सफाई, पेयजल और विकास कार्यों पर चर्चा हुई। पालिकाध्यक्ष चित्रक मित्तल ने सभासदों से सहयोग की अपील की। ईओ ने बताया कि गृहकर और जलकर वसूली के लिए नया सर्वे...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 24 Dec 2024 11:45 PM
share Share
Follow Us on
बिलासपुर पालिका में गूंजा सफाई व्यवस्था का मुद्दा

बिलासपुर। नगर पालिका में बोर्ड की बैठक के दौरान साफ-सफाई और पेजजल सहित अन्य मुद्दे छाए रहे। साथ ही पालिकाध्यक्ष ने सभासदों से नगर में कराएं जा रहे विकास कार्यों में सहयोग किए जाने का आग्रह किया। मंगलवार पालिकाध्यक्ष चित्रक मित्तल की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। जिसमें अधिशासी अधिकारी डा. नितिन कुमार गंगवार ने गत बैठक की पुष्टि कराई। बाद में सभासदों को एजेंडा पढ़कर सुनाया। ईओ ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार नगर में शीघ्र ही नया सर्वे करके गृहकर और जलकर वसूला जाएगा। साथ ही शनिवार की साप्ताहिक पैठ जाने मार्ग पर पुलिया के पास वाल्मीकि पार्क भी बनाया जाएगा। बैठक में साफ-सफाई, पथ-प्रकाश, पेयजल, इंडिया मार्का हैंडपंप रीबोर, जल निकासी आदि मुद्दे पर विचार किया गया। इसके अलावा पथ-प्रकाश व्यवस्था बेहतर बनाने के उद्देश्य से लाइट खरीदने आदि प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुए। बैठक के दौरान पालिकाध्यक्ष ने कहा कि नगर को साफ, स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बोर्ड के सदस्यों से अनुरोध कर कहा कि वह नगर में कराए जा रहे विकास कार्यों में बढ़-चढ़कर सहयोग करें। तभी नगर स्वच्छ और सुंदर बन सकेगा। इस मौके पर लेखाकार प्रदीप सक्सेना, सभासद परजीत कौर पोला, रितु कुमार, साधना सक्सेना, मीनाक्षी रस्तोगी, रुकसाना, फरहा, बबीता रानी, सर्वजीत कौर, मोहसिन खां, फैजान खां, परवेज खां, जाकिर हुसैन, वसीम खां, मोमिन मियां, नाजिम खां, भूरा, कमलजीत तनेजा सहित आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।