Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsMukhtar Abbas Naqvi Critiques Congress and Expresses Condolences to Family of Maulana Mehboob Ali Qadri
चतुराई के चक्रव्यूह में चारो खाने चित हो रहा कांग्रेसी कुनबा: नकवी

चतुराई के चक्रव्यूह में चारो खाने चित हो रहा कांग्रेसी कुनबा: नकवी

संक्षेप: Rampur News - भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस पर हमला किया और कहा कि उनका परिवार सत्ता में नहीं होने पर समस्याएं पैदा करता है। उन्होंने कहा कि मोदी-योगी सरकार ने सभी वर्गों के विकास में कोई कमी नहीं की।...

Sun, 14 Sep 2025 02:46 AMNewswrap हिन्दुस्तान, रामपुर
share Share
Follow Us on

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कांग्रेस का सिद्धांत रहा है-उनके परिवार को सत्ता नहीं तो दूसरों के लिए समस्या,अस्थिरता का माहौल बनाओ। इस बार कांग्रेसी कुनबा अपनी ही चतुराई के चक्रव्यूह में चारो खाने चित हो रहा है। दो दिवसीय दौरे पर रामपुर आए नकवी ने अपने आवास पर कहा कि कुनबे के कुंड में कैद कुंठित झुंड वाले परिवार तंत्र के पराजित पराक्रमियों का जनतंत्र को परिवार तंत्र की प्ले पाठशाला समझने की नादानी ही उनकी परेशानी और नाकामी का नतीजा हैं। कहा कि मोदी-योगी या किसी भी भाजपा शासित राज्य सरकार ने मुसलमानों सहित किसी भी वर्ग के विकास में कमी नहीं की ,भले ही उनके साथ वोटों में कन्जूसी की गई हो।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

वक्त आ गया है जब हमें भाजपा के प्रति राजनैतिक पूर्वाग्रह से प्रदूषित किए गए, असहिष्णुता और अस्पृश्यता के मूड- मिज़ाज से मुक्त होना होगा। भाजपा मुल्क की हकीक़त है इसे नजरअंदाज करना मुल्क और मुसलमानों के लिए ठीक नहीं है। भाजपा के प्रति फैलाए गए भय-भ्रम की आफ़त को भरोसे की ताक़त परास्त, करना होगा। कहा कि छद्म धर्मनिरपेक्षता के चोले में साम्प्रदायिकता के खेला वाले खानदानी खिलाड़ियों की खटिया खड़ी, बिस्तर गोल करना होगा। भाजपा को खलनायक बनाने के हवा-हवाई हुड़दंग, हाहाकार, हंगामे से अल्पसंख्यकों, कमजोर तबक़ों को मुख्यधारा की आथिर्क, सामाजिक, राजनैतिक भागीदारी, हिस्सेदारी की नकारात्मक नाकेबंदी के दुष्टतापूर्ण दुराग्रहियों को दरकिनार करना होगा। शोकाकुल परिवार से मिले नकवी, बंधाया ढांढस पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने पूर्व शहर मुफ्ती मौलाना महबूब अली कादरी का पिछले दिनों निधन हो जाने पर उनके अंगूरी बाग स्थित निवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की और शोक संतृप्त परिवार को ढाढस बंधाया। मालूम हो कि 65 साल तक रामपुर के शहर इमाम रहे मुफ्ती मौलाना महबूब अली कादरी का निधन अमेरिका के शहर डेलास में पिछले दिनों हो गया था। वह अपने पोते की शादी में शिरकत करने के लिए अमेरिका गए थे।