Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsMP Mohibullah Nadvi Addresses Public Issues and Promises Educational Improvements
सांसद ने जनता दरबार में सुनीं लोगों की समस्याएं

सांसद ने जनता दरबार में सुनीं लोगों की समस्याएं

संक्षेप: Rampur News - रामपुर के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने प्रानपुर रोड तोपखाने पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना और उनका समाधान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जिले में डिग्री कॉलेज बनाने के लिए संसद में...

Sun, 7 Sep 2025 03:57 AMNewswrap हिन्दुस्तान, रामपुर
share Share
Follow Us on

रामपुर। सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने कैंप कार्यालय प्रानपुर रोड तोपखाने पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी और उनका निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। सांसद ने कहा कि जितनी भी निधि आ रही है में उसको पूरे जिले में लग रहा हूं। कहा कि जिले में डिग्री कॉलेज बनाने के लिए पार्लियामेंट में भी मांग उठाई थी तथा शिक्षा मंत्री को भी लिखित में पत्र दिया था। मुझे उम्मीद है कि जल्द ही जिले में कई डिग्री कॉलेज मिलेंगे तथा जिले की शिक्षा में और सुधार आएगा। इस दौरान महबूब पाशा एडवोकेट, सरदार साहब सिंह कोटिया, सरदार रणजीत सिंह, सरदार गुरजीत सिंह, याकूब खान, अनीता यादव,महीपाल सिंह यादव, बसंत सिंह ,बदन सिंह यादव, राम बहादुर सागर,अतहर खान, अनस खान,डॉक्टर मकतब अहमद आदि मौजूद रहे।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।