ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुरउन्नत फसल के लिए किसानों को प्रेरित करें

उन्नत फसल के लिए किसानों को प्रेरित करें

सभी ब्लाकों में एफपीओ के गठन पर दिया जोर

उन्नत फसल के लिए किसानों को प्रेरित करें
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरSat, 08 Aug 2020 03:43 PM
ऐप पर पढ़ें

जनपद में कृषि आधारित तकनीक को बढ़ावा देने तथा किसानों को उन्नत तकनीक अपनाकर आर्थिक दृष्टिकोण से लाभकारी फसलों के उत्पादन एवं उत्पाद को बेहतर बाजारों तक पहुंचाकर आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए जिले के सभी ब्लाकों में एफपीओ का गठन करने का निर्देश दिया गया है।

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में एफपीओ के गठन को लेकर डीएम आन्जनेय कुमार सिंह ने बैठक की। उन्होंने निर्देश दिएे कि वह एफपीओ से जुड़े किसानों को विभिन्न उत्पादों के बारे में बेहतर जानकारी उपलब्ध कराएं ताकि किसान आर्थिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण फसलों का उत्पादन करने में सक्षम हो सकें। उन्होंने इसके गठन के प्रति उनकी सक्रियता के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की तथा कहा कि सभी खंड विकास अधिकारी एफपीओ के गठन को प्राथमिकता दें साथ ही उन्हें विभिन्न प्रकार से प्रोत्साहन भी प्रदान करें। जिला कृषि अधिकारी चंद्रगुप्त सागर ने बताया कि एफपीओ द्वारा लेमन ग्रास आधारित विभिन्न प्रकार के सुगंधित उत्पाद एवं स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण उत्पाद एफपीओ द्वारा तैयार कराए जा रहे हैं जो जल्द ही मार्केट में उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि स्थानीय उत्पादों के उपयोग को प्रोत्साहन मिल सके तथा स्थानीय उत्पादों की मांग पर आधारित बाजार व्यवस्था को एफपीओ के माध्यम से बढ़ाया जा सके। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें