ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुरकोरोना की जद में दो दर्जन से ज्यादा गांव

कोरोना की जद में दो दर्जन से ज्यादा गांव

फोटो-सी ने जिले के ग्रामीण लोगों की मुसीबत को बढ़ा दिया है। जिले में अब तक बीस से ज्यादा गांव में कोरोना का संक्रमण फैल गया है। चिंता की बात यह है कि कोरोना पाजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले लोग...

कोरोना की जद में दो दर्जन से ज्यादा गांव
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रामपुरTue, 26 May 2020 05:42 PM
ऐप पर पढ़ें

दूसरे शहरों में रहकर अपने परिवार का पेट पाल रहे लोगों की घर वापसी ने जिले के ग्रामीण लोगों की मुसीबत को बढ़ा दिया है। जिले में अब तक बीस से ज्यादा गांव में कोरोना का संक्रमण फैल गया है। चिंता की बात यह है कि कोरोना पाजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले लोग भी अब पाजिटिव पाए जा रहे हैं। फिलहाल अफसर भी इसको लेकर चिंता मे है। कोरोना ने अब रामपुर में भी अपनी जड़ें जमानी शुरू क र दी हैं। पहले गुजरात और फिर दिल्ली समेत दूसरे बड़े महानगरों से आए लोगों ने स्थानीय लोगों की मुसीबत में डाल दिया है। गुजरात से आई श्रमिक स्पेशल ट्रेन में ही 30 से ज्यादा पाजिटिव निकले हैं। यह सभी श्रमिक स्पेशल से रामपुर पहुंचे थे। रामपुर में कोरोना की शुरुआत टांडा क्षेत्र से हुई,जिसके बाद एक के बाद एक मरीजों का मिलना शुरू हो गया। टांडा में संक्रमण की शुरुआत जमातियों से हुई,लेकिन अब बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूर इस संक्रमण के फैलने की मुख्य वजह बनते जा रहे हैं। रामपुर में अब तक करीब 17 हजार लोग दूसरे शहरों व प्रदेशों से अपने घर पहुंचे हैं। यहां पर महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, केरल, चेन्नई, मध्य प्रदेश में मजदूरी करने वाले पहुंचे हैं। ऐसे में इनमें ही संक्रमण ज्यादा दिख रहा है। रामपुर में कोरोना की जद में कुल 167 लोग आ चुके हैं,जिसमें ज्यादातर लोग बाहरी ही हैं। 167 मरीजों में से 27 मरीज ठीक हो चुके हैं। एक सप्ताह में कोरोना पासिटिव मिलने वालों का रिकार्ड ही टूट गया है। सोमवार को ही 19 और नए मरीज मिले हैं,जिसमें शहर के गंज थाना क्षेत्र के अलावा ग्रामीण इलाकों में यह केस ज्यादा बढ़े हैं। अब तक करीब बीस से ज्यादा गांव में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है। यानि कि कोरोना ने गांव में पैर पसारने के बाद अफसरों की भी चिंता बढ़ा दी है। हालांकि प्रशासन दावा कर रहा है कि जिन क्षेत्रों में कोरोना के मरीज पाए जा रहे हैं,वहां पूरी नजर रखी जा रही है। लेकिन इसके बाद भी गांव में कोरोना के मरीजों का मिलना अच्छे संकेत नहीं माने जा रहे हैं।------------------------इन गांवों में मिले कोरोना के मरीजटांडा, दुर्गनगला, लालूनगला, खौदपुरा, हरैटा, बगरौवा,डुंगरपुर, खेमपुर, पीपलसाना, इमरता, चक स्वार, नई बस्ती, बिढ़ऊ बिलासपुर, मिलक का पटेलनगर, जिठनिया खजूर मिलक खानम, नानकार रानी, होशपुरा, हरजीपुर, उदयपुर जागीर, गोधी बिलासपुर,मिलक मुंडी, निपनिया शहजादनगर,भटपुरा तारन बिलासपुर, बराखास, पटवाई, लखनाखेड़ा शहाजादनगर, मिलक मोहम्मद बख्श, मिर्जापुर स्वार।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े