Missing Minor Family Seeks Safe Recovery After Son Disappears घर से निकला नाबालिग छात्र लापता, गुमशुदगी दर्ज, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsMissing Minor Family Seeks Safe Recovery After Son Disappears

घर से निकला नाबालिग छात्र लापता, गुमशुदगी दर्ज

Rampur News - घर से खाना खाकर निकला नाबालिग राहुल लापता हो गया है। उसके परिवार ने उसकी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। राहुल, जो कक्षा 11 का छात्र है, शुक्रवार को घर से निकला था। हताश होकर परिवार ने कोतवाली में...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 29 Dec 2024 11:40 PM
share Share
Follow Us on
घर से निकला नाबालिग छात्र लापता, गुमशुदगी दर्ज

घर से खाना खाकर निकला नाबालिग लापता हो गया। परिजनों के तलाश करने पर उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद परिजनों ने थाने में तहरीर देकर सकुशल बरामदगी की मांग की है। क्षेत्र के ग्राम पीपलसाना निवासी कीर्तिसरन ने कोतवाली में तहरीर देते हुए लिखा कि उसका पुत्र राहुल नगर स्थित एक प्राइवेट विद्यालय में कक्षा 11 का छात्र है। शुक्रवार को वह दोपहर में घर से खाना खाकर निकला था जिसके बाद वह घर नहीं पहुंचा। परिजनों को जब उसकी चिंता सताई तो उन्होंने उसकी तलाश की। लेकिन, उसका कहीं भी कुछ पता नहीं चल सका। हताश होकर उन्होंने कोतवाली में तहरीर देकर अपने पुत्र की सकुशल बरामदगी की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।