49 साल बाद परिवार से मिलकर भर आईं फूलवती की आंखें
Rampur News - एक प्रधानाचार्य और पुलिस की मदद से एक आठ वर्षीय बच्ची, जो 49 वर्ष पहले गुम हो गई थी, अपने परिवार से मिल पाई। फूलवती, जो 1975 में मुरादाबाद के मेले से गुम हुई थी, ने वर्षों तक अपने परिवार की तलाश की।...

एक प्रधानाचार्य की सूझबूझ और पुलिस की सजगता के चलते अपने परिवार से बिछड़ी एक आठ वर्षीय बच्ची 49 वर्ष बाद अपने परिवार से मिल पाई। यह बच्ची सन् 1975 में जनपद मुरादाबाद के मेले से गुम हो गई थी। गुम हुई बहन को 49 वर्ष बाद देख कर भाई की भी आंखें डबडबा गईं। शासन के निर्देश पर पुलिस द्वारा आपरेशन मुस्कान के तहत एक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अपहृत व गुमशुदा लोगों की बरामदगी की जाती है। इसकी जानकारी देते हुए क्षेत्र की ग्राम पंचायत पजावा स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाचार्य डा. पूजा रानी ने बताया कि फूलवती से उसके परिवार से मिलना एक चमत्कार से कम नहीं है। उसकी कहानी जानने के बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क किया था। सूचना दी कि एक वृद्ध महिला फूलमती 57 जो 49 वर्ष पूर्व सन् 1975 में जब वह आठ वर्ष की थी अपनी मां श्यामादेई के साथ जनपद मुरादाबाद आई थी। यहां एक वृद्ध व्यक्ति आठ वर्षीय फूलवती को लालच देकर अपने साथ लेकर चला गया था। उसने फूलवती को कुछ वर्षों तक अपने साथ रखा। इसके बाद उसे भोट थाना क्षेत्र के गांव रायपुर निवासी लालता प्रसाद गंगवार के हाथों बेच दिया था। लालता प्रसाद ने धार्मिक रीती रिवाजों के साथ फूलवती से विवाह कर लिया था। विवाह के उपरांत फूलवती को एक पुत्र हुआ, जिसका नाम सोमपाल 34 है। फूलवती किस तरह वर्षों तक अपने परिवार को तलाशती रही। लेकिन, वह काफी कोशिशों के बावजूद भी परिवार से नहीं मिल पाई। उम्र और समय बीतता गया तथा वक्त के साथ परिवार की यादे भी ओझल होती चली गईं। फूलवती ग्राम पंचायत पजावा के प्राथमिक विद्यालय में बतौर रसोइया कार्य करने लगी। इसी बीच इसी विद्यालय में आजमगढ़ जनपद की रहने वाली शिक्षिका डा. पूजा रानी की तैनाती हुई। आजमगढ़ का नाम सुनकर फूलवती की यादे दोबारा तरोताजा हो गईं। उसने शिक्षिका को अपने साथ घटित समूचे घटनाक्रम से अवगत करवाया तो शिक्षिका के साथ-साथ सभी की आंखे भर आईं। आत्मा का झंकझोर देने वाली कहानी सुनकर शिक्षका ने फूलवती के परिवार को तलाशना शुरू कर दिया और उनसे मिलवा दिया।
इस तरह से अपने परिवार से मिली फूलवती
बिलासपुर। प्रधानाचार्य डा. पूजा रानी ने सबसे पहले इस प्रकरण से स्थानीय पुलिस को अवगत करवाया। इसके बाद स्थानीय पुलिस ने आपरेशन मुस्कान के तहत आजमगढ़ पुलिस से संपर्क किया। पुलिस की एक टीम भी गठित कर दी गई। गठित टीम ने फूलमती से वार्ता की और परिवार की पहचान पूछी। पूछताछ में उसने बताया कि उसके मामा का नाम रामचंदर है जो चूंटीदार में रहते हैं। इनके घर के आंगन में एक कुंआ हैं। पुलिस समूची जानकारी लेकर आजमगढ़ पहुंची और चूंटीदार गांव व इससे मिलते-जुलते गांवो को तलाश किया। पुलिस ने जांच में पाया कि चूंटीदार गांव जनपद मऊ के दोहरीघाट थाने में हैं। पुलिस फूलमती द्वारा बताए गए स्थान के बारे में और अधिक जानकारी व खोजबीन करते हुए उसके मामा के घर पर पहुंच गई। फूलवती के तीन मामाओं में से दो का देहांत हो चुका था, लेकिन एक मामा रामहित पुत्र पांचू अभी जिंदा हैं। इनके द्वारा फूलवती के लापता हो जाने की पुष्टि की गई। उन्होंने पुलिस को बताया कि फूलवती का एक भाई भी है, जिसका नाम लालधर है। वह आजमगढ़ के रौनापार थाना क्षेत्र के गांव वेदपुर में रहता है। पुलिस जानकारी प्राप्त करके पीड़िता के भाई तक भी पहुंच गई। पीड़िता के भाई से गुमशुदा बहन के बारे में पूछा गया तो उनसे समूची घटना से पुलिस को अवगत करवा दिया। बाद में फूलवती को उसके परिवार वालों से मिलाया गया। अपने परिवार से मिलकर फूलवती फफक-फफककर रोने लगी। वहां मौजूद सभी की आंखों से आंसुओं की धारा छूट गई। 49 वर्षों से लापता अपनी बहन से मिलने के बाद भाई भी बिलख उठा। उधर, लोगों ने पुलिस, प्रधानाचार्य और ग्राम प्रधान के इस कार्य की जमकर प्रशंसा की।
26 वर्ष पहले हो चुका है पति का देहांत
बिलासपुर। ग्राम प्रधान पुत्र सिफते हसन ने बताया कि फूलवती के पति लालता प्रसाद का देहांत लगभग 26 साल पहले हो चुका है। उनके दो बच्चें थे, जिसमें एक पुत्र और एक पुत्री थी। लेकिन आठ वर्ष की उम्र में पुत्री की भी छत से गिरकर मौत हो चुकी है। बताया की 26 वर्ष पहले फूलवती के पति की अचानक तबियत बिगड़ गई थी। इलाज के दौरान उनका देहांत हो गया था। तब से उन्होंने अकेले अपने बच्चों को संभाला और उनकी परवरिश की। वह गांव के प्राथमिक विद्यालय में बतौर रसोइया कार्य करती हैं। यहीं उनकी मुलाकात प्रधानाचार्य से हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।