Mini Trauma Center in Rampur Delayed Patients Still Relied on Nearby Districts ट्रामा सेंटर के इंतजार में बीता साल, दूसरे जिलों का सहारा, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsMini Trauma Center in Rampur Delayed Patients Still Relied on Nearby Districts

ट्रामा सेंटर के इंतजार में बीता साल, दूसरे जिलों का सहारा

Rampur News - तीन दिन बाद नए साल की शुरुआत होने वाली है, लेकिन रामपुर में मिनी ट्रामा सेंटर अभी तक नहीं बन पाया है। गंभीर रोगियों को इलाज के लिए अन्य जिलों की ओर रेफर किया जाता है। स्वास्थ्य विभाग ने ट्रामा सेंटर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 29 Dec 2024 11:41 PM
share Share
Follow Us on
ट्रामा सेंटर के इंतजार में बीता साल, दूसरे जिलों का सहारा

तीन दिन बाद साल बीतने की कगार पर है। लेकिन, जनपदवासियों को मिनी ट्रामा सेंटर की सौगात नहीं मिल पाई। जिस कारण गंभीर रोगियों को अभी भी दूसरे जिले का ही सहारा लेना पड़ेगा। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ट्रामा सेंटर का निर्माण कार्यदायी संस्था द्वारा चादरवाला बाग में कराया जा रहा है। 75 लाख रुपये की दूसरी किश्त अक्टूबर में मिली है। जनपद में जिला अस्पताल के साथ पांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, तीन पीएचसी, 36 स्वास्थ्य उपकेंद्र, 200 के करीब हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर हैं। लेकिन जनपद में स्वास्थ्य विभाग का ट्रामा सेंटर कोई नहीं हैं। ऐसी स्थिति में जिला अस्पताल से गंभीर रोगियों को उपचार के लिए मुरादाबाद, बरेली, अलीगढ़ और दिल्ली रेफर कर दिया जाता है। इसी परेशानी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने शासन को प्रस्ताव भेजकर ट्रामा सेंटर की मांग की गई। वर्ष 2023 में शासन से मिनी ट्रामा सेंटर बनवाए की मंजूरी मिली। इसको बनवाने के लिए 1.44 करोड़ रुपये की लागत आ रही है। इसका निर्माण सीएनडीएस मुरादाबाद कार्यदायी संस्था द्वारा कराया जा रहा है। निर्माण कराए जाने को वर्ष 2023 जुलाई में पहली किश्त के रुप में 24 लाख रुपये स्वीकृत हुए। इसके बाद किन्हीं कारणों के चलते निर्माणाधीन कार्य रुक गया। दूसरी किश्त वर्ष 2024 अक्टूबर में 75 लाख रुपये मिले है। इसके मिलने के बाद कार्य प्रगति कार्य में तेजी आई है।

आईसीयू, आईसोलेशन से लैस होगा सेंटर

रामपुर। ट्रामा सेंटर में आईसीयू वार्ड, आईसोलेशन वार्ड, ऑक्सीजन वार्ड, वेंटिलेटर, ईसीजी, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ऑपरेशन थिएटर अन्य सभी आवश्यक जांचों की मशीन लगेगी। इसके बनने से सड़क हादसे घायल रोगियों को तत्काल उपचार मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।