ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुररामपुर में पारा और लुढ़का, शीत लहर चलने से थर्राई जिंदगी

रामपुर में पारा और लुढ़का, शीत लहर चलने से थर्राई जिंदगी

पारा लुढ़कने और शीत लहर चलने से लोगों की जिंदगी थर्रा गई। सर्दी का सितम इतना बढ़ गया है कि लोगों ने सोमवार को अलाव के इर्द-गिर्द बैठकर वक्त काटा। कोहरे की चादर ने वाहनों की रफ्तार पर बे्रक लगा दिए।...

रामपुर में पारा और लुढ़का, शीत लहर चलने से थर्राई जिंदगी
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरMon, 30 Dec 2019 12:28 PM
ऐप पर पढ़ें

पारा लुढ़कने और शीत लहर चलने से लोगों की जिंदगी थर्रा गई। सर्दी का सितम इतना बढ़ गया है कि लोगों ने सोमवार को अलाव के इर्द-गिर्द बैठकर वक्त काटा। कोहरे की चादर ने वाहनों की रफ्तार पर बे्रक लगा दिए। सर्दी की चुभन देती हवाओं से हर खासों आम की कंपकपी बंध गई।

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से सोमवार को मौसम का मिजाज खासा तल्ख है। हड्डियां कंपकंपा देने वाली 6 किमी. प्रतिघंटा की रफ्तार से चल रही सर्द हवाओं की चुभन के साथ सर्दी की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। शीतलहर चलने से ठिठुरन काफी बढ़ गई।

रामपुर में सोमवार को सुबह से कोहरे की चादर सड़कों पर बिछी होने से सड़क का दिखना भी दुश्वार हो गया है। लोग सड़कों पर अलाव जलाकर सर्दी भगाने के जतन करते रहे हैं। लोगों ने घरों से निकलने पर सर्दी से बचने को शाल और कंबलों का सहारा लिया। कड़ाके की ठंड से हर शख्स परेशान है। चुभन भरी हवाओं ने जीना मुहाल कर दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें