स्वार। हिन्दुस्तान संवाद
बिजली विभाग के कर्मचारियों के कथित दुर्व्यववहार और अंधाधुंध बिजली बिलों को लेकर आज खिदमते अवाम युवा समिति ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
समिति के मण्डल अध्यक्ष परवेज़ अख्तर की अगुवाई में एक शिष्ठमंडल एसडीओ स्वार से मिला और उन्हें उपभोक्ताओं के साथ किये जा रहे दुर्व्यवहार से अवगत कराया। कहा कि उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त है। इसके अलावा बिजली के बिलों में आ रही गड़बड़ियों से भी अवगत कराया। इस सम्बन्ध में उन्हें ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में बिजली बिलों में अतिरिक्त चार्ज व कटौती पर कड़ी नाराजगी जताई गई है। भविष्य के लिए अपेक्षाकृत सुधार की मांग की गई है। इस अवसर पर परवेज़ अख्तर, सरफराज चौधरी, फुरकान जाफर, कौसर सैफ,असलम आदि मौजूद रहे।