ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुरविवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज

विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज

रामपुर के अजीमनगर थाने में विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है। आरोप है विवाहिता के ससुराल वालों ने ही वारदात को अंजाम दिया।...

विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रामपुरThu, 25 Aug 2022 12:10 AM
ऐप पर पढ़ें

रामपुर के अजीमनगर थाने में विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है। आरोप है विवाहिता के ससुराल वालों ने ही वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता ने अपने पति से शिकायत की तो उसने भी नहीं सुनी और मारपीट करते हुए तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया।

मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। गांव निवासी एक विवाहिता का आरोप है कि उसके ससुराल वाले उसे आए दिन परेशान करते थे। अगर विवाहिता किसी बात का जवाब दे देती तो उसके साथ मारपीट होती थी। आरोप है विवाहिता अपने कमरे में अकेली थी जबकि उसका पति किसी काम से बाहर गया था। इस दौरान विवाहिता का जेठ और नंदोई मौका पाकर घर में आ गए। आरोपियों ने दरवाजा बंद कर विवाहिता के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। बाद में धमकाते हुए आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़िता ने पूरा माजरा अपने पति को सुनाया तो वह भड़क गया और उल्टा विवाहिता से मारपीट करने लगा। विवाहिता ने पूरा माजरा अपने मायके वालों को बताया तो उनके होश उड़ गए। मामला घर से बाहर पहला पहला तो पति ने तीन तलाक देकर पीड़िता को घर से निकाल दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। थाना अध्यक्ष राहुल गंगवार ने बताया आरोप सिद्ध होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें