Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरLodhi Community Celebrates Avanti Bai Lodhi s Anniversary Honors Her Sacrifice

धूमधाम से मनाई अवंतीबाई लोधी की जयंती

लोधी समाज और भाजपाइयों ने वीरांगना अवंतीबाई लोधी की जयंती मनाई। पूर्व सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने दीप प्रज्वलित और पुष्प श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि अवंती बाई लोधी ने देश की रक्षा के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 16 Aug 2024 08:11 PM
share Share

लोधी समाज और भाजपाइयों ने वीरांगना अवंतीबाई लोधी की जयंती मनाई। उन्हें याद किया। साथ ही उनके जीवन से सीख लेने की अपील की। पूर्व सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने सवारियां फार्म पर दीप प्रज्वलित और पुष्प श्रद्धांजलि अर्पित कर समारोह का शुभारंभ किया। पूर्व सांसद ने कहा कि वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी ने देश की रक्षा के लिए आन्दोलन करते हुए अंग्रेजों को धूल चटाकर बलिदान हो गई। उनकी बदौलत आज हम चैन की जिंदगी जी रहे हैं। कहा कि उनकी शहादत के 163 साल बाद भी उन्हें जो पहचान मिलनी चाहिए वह अब तक नहीं मिली है। हमें इन्हें पहचान दिलाने का संकल्प और उनके जीवन से सीख लेना चाहिए। इस अवसर पर सौरभ पाल लोधी ,शकुंतला लोधी ,प्रेमपाल लोधी, धर्मपाल लोधी, ओम प्रकाश लोधी, कुंवर बहादुर लोधी , लालता प्रसाद लोधी भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें