Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsLoan Dispute Victim Files Case Against Borrower After Bank Account Closure
धोखाधड़ी के आरोप में एक पर केस
Rampur News - गंज थाना क्षेत्र की शबनम ने गुड्डू उर्फ उस्मान से एक लाख रुपये कर्ज लिया था। बाद में समझौता हुआ कि वह चेक के माध्यम से पैसे जमा करेगा। जब शबनम बैंक गई, तो उसे खाता बंद होने की जानकारी मिली। इसके बाद...
Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 26 Dec 2024 01:49 PM

गंज थाना क्षेत्र के तितर वाली पाखड़ निवासी शबनम ने गुड्डू उर्फ उस्मान निवासी टाट शाह मियां से एक लाख रूपए कर्ज लिया था। जिसके बाद एक समझौता हुआ था कि दो चैक के मध्यम से रूपए खाते में डाल देगा। रूपए बैंक लेने जाने पर खाता बंद होने की जानकारी मिली। बाद में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।