ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुररामलीला के पात्रों से सीख हासिल करें: शफीक

रामलीला के पात्रों से सीख हासिल करें: शफीक

क्षेत्र के धनौरी गांव में श्री रामलीला मंचन शुरू हो गया। पूर्व पालिकाध्यक्ष शफीक अहमद अंसारी ने कहा कि रामलीला मनोरंजन का साधन नहीं बल्कि जीवन दर्शन...

रामलीला के पात्रों से सीख हासिल करें: शफीक
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरSat, 23 Oct 2021 07:01 PM
ऐप पर पढ़ें

स्वार। संवाददाता

क्षेत्र के धनौरी गांव में श्री रामलीला मंचन शुरू हो गया। पूर्व पालिकाध्यक्ष शफीक अहमद अंसारी ने कहा कि रामलीला मनोरंजन का साधन नहीं बल्कि जीवन दर्शन को समझने का अवसर देता है। उन्होंने फीता काटकर श्री रामलीला मंचन का उद्घाटन किया तो दर्शक उत्साह से प्रफुल्लित हो गए। कहा कि श्री राम और लक्षण सहित सीता जी के चरित्र से सीख मिलती है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन मे उतारने की आवश्यकता है। पूर्व सभासद शिव औतार सक्सेना मन्नू ने कहा कि सभी को सद्भाव के साथ मंचन के पात्रों से सीख लेने की आवश्यकता है। इसके बाद मंचन शुरू हो गया जिसमें अनेक प्रसंगों को देखकर दर्शक भाव विभोर हो गए। इस मौके पर ओम प्रकाश राणा, मदन प्रधान, रामचन्द्र प्रधान कलीनगर, रविकांत शर्मा, वीरेंद्र राठौर और मुनीश गुप्ता सहित अन्य ग्रामीण रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें