कुंडेश्वरी की टीम ने जीता मैच
Rampur News - डॉ भीमराव अंबेडकर फुटबाल टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में कुंडेश्वरी की टीम ने स्वर्ग फॉर्म को तीन एक से हराया। नरेंद्र कुमार ने पहले हाफ में पहला गोल किया, जबकि अमन वर्मा ने दूसरे हाफ में दो गोल किए।...

टांडा संवाददाता। डॉ भीमराव अंबेडकर फुटबाल टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में,, कुंडेश्वरी की टीम ने स्वर्ग फॉर्म से तीन एक के गोल के अंतर से मैच जीत कर, अगले राउंड में प्रवेश कर लिया है। मंसब अली स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेले जा रहे मैच का शुभारंभ भाजपा जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार द्वारा किया गया था। खेले गए मैच के पहले हाफ के पांचवें मिनट में कुंडेश्वरी के सेंटर फॉरवर्ड नरेंद्र कुमार ने पहला गोल किया। दूसरे हाफ के खेल में कुंडेश्वरी के अमन वर्मा ने निरंतर दो गोल किए। खेल के अंत में स्वर्ग फॉर्म के खिलाड़ी रौनक ने एक गोल कर जीत के अंतर को कम किया।
कुंडेश्वरी ने तीन, एक के गोल के अंतर से मैच जीतकर अगले राउंड में प्रवेश कर लिया है। मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार कुंडेश्वरि के खिलाड़ी दो गोल करने वाले अमन को जहीर ज़िया द्वारा दिया गया। मैच रेफरी ज़ुबैर आलम, लाइन मैन, अमीर अहमद, अजहर अज्जू और स्कोरर मुईन अली, कमेंट्रेटर मुहम्मद सईद सागर, जहीर ज़िया, आदि मौजूद रहे। मुख्य अतिथि हरीश गंगवार बीजेपी ज़िला अध्यक्ष, कमेटी अध्यक्ष कारी रिजवान, मकसूद लाला भाजपा नेता पूर्व पालिका अध्यक्ष पति जिला महामंत्री रविंद्र रवि, जिला मीडिया प्रभारी अर्जुन रस्तोगी, मंडल अध्यक्ष रोहित सैनी पूर्व मंडल अध्यक्ष योगेश सैनी, कृष्ण अवतार सैनी सूर्य प्रताप ठाकुर, मोहम्मद तौसीफ समाज सेवी नाजिम अली,सलमान अली मसरूर अहमद सभासद पति, वसी खान, सलीम कसगर, जाहिद कैलिस, महफूज मुन्ना, उबैस प्रिंस, मुहम्मद दाऊद, राहत अली, आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




